Advertisement
trendingPhotos2877379
photoDetails1hindi

बाथरूम की गंदी पीली टाइल्स मिनटों में होगी साफ, बस इस आसान ट्रिक का करें इस्तेमाल

Cleaning Tips: घर की सफाई के साथ-साथ बाथरूम की सफाई का भी खास ध्यान रखना चाहिए. घर का बाथरूम गंदा होता है तो इसका सीधा असर अपनी सेहत पर पड़ता है. बाथरूम की टाइल की सफाई ना होने की वजह से टाइल पीली पड़ जाती है जिससे बाथरूम बहुत गंदा नजर आता है. आप इन ट्रिक की मदद से बाथरूम की पीली टाइल को साफ कर सकते हैं. 

बाथरूम की गंदी पीली टाइल कैसे साफ करें

1/4
बाथरूम की गंदी पीली टाइल कैसे साफ करें

बाथरूम की टाइल को साफ करने के लिए कई क्लीनिंग प्रोडक्ट्स आपको आसानी से मिल जाएंगे लेकिन बाथरूम टाइल्स पर कुछ दाग इतने जिद्दी होते हैं जिन्हें क्लीनिंग प्रोडक्ट से साफ करना आसान नहीं होता है. ऐसे में आप बेकिं सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बेकिंग सोडा से साफ करें बाथरूम की पीली टाइल

2/4
बेकिंग सोडा से साफ करें बाथरूम की पीली टाइल

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर आप बाथरूम की पीली टाइल को साफ कर सकते हैं. बेकिंग सोड़ से टाइल पर लगे जिद्दी दाग हट जाएंगे. बेकिंड सोडा से टाइल साफ करने के लिए सबसे पहले एक कप पानी लें. इस पानी में बेकिंग सोडा मिला दें. इसके बाद इसे स्प्रे बोलत में भर लें अब इस पानी को टाइल पर छिड़क दें. 10 मिनट बाद स्क्रबर से टाइल साफ करें. 

ब्लीच से साफ करें बाथरूम की गंदी टाइल

3/4
ब्लीच से साफ करें बाथरूम की गंदी टाइल

बाथरूम की पीली टाइल साफ करने के लिए आप ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं. 1 कटोरी में पानी लें इसमें 7 से 8 चम्मच ब्लीच मिलाकर मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को टाइल पर अच्छे से लगाकर छोड़ दें. कुछ देर बाद कपड़े की मदद से टाइल को साफ करें. आपकी टाइल एकदम नई जैसी चमक जाएगी. 

 

सिरका की मदद से करें पीली टाइल साफ

4/4
सिरका की मदद से करें पीली टाइल साफ

सिरके में सिट्रिक एसिड होता है जो कि टाइल पर जमी गंदगी और पीले निशान को हटाने में मदद करता है. सिरके की मदद से बाथरूम की गंदी टाइल को मिनटों में चमकाया जा सकता है. सिरके से टाइल साफ करने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी में गर्म पानी लें. इस पानी में एक कप व्हाइट विनेगर मिक्स करें. स्क्रबर की मदद से टाइल को साफ करें. टाइल के सारे दाग-धब्बे हट जाएंगे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;