रात में महिला अकेली हो तो 'मिस्टर इंडिया' बन जाएगी पुलिस, वीडियो देखिए ताली बजाएंगे आप!
Advertisement
trendingNow12712003

रात में महिला अकेली हो तो 'मिस्टर इंडिया' बन जाएगी पुलिस, वीडियो देखिए ताली बजाएंगे आप!

Police Monitor Women Ride: अब रात में आप अकेले हों, कोई महिला या लड़की अकेले में बस में सफर कर रही हो या कैब में हो तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. अपने देश में ही स्टेट पुलिस की तरफ से एक ऐसी सुविधा शुरू हो गई है कि मिस्टर इंडिया बनकर पुलिस आपकी पल-पल सुरक्षा करती रहेगी. कैसे? जानिए

रात में महिला अकेली हो तो 'मिस्टर इंडिया' बन जाएगी पुलिस, वीडियो देखिए ताली बजाएंगे आप!

आज भी रात के समय अकेली महिला की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. दिल्ली हो या राज्यों की राजधानी या फिर कोई दूसरा शहर, हर परिवार अपनी महिला सदस्य के रात में घर लौटने के बाद ही निश्चिंत होकर सो पाता है. लेकिन तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने कुछ ऐसा किया है कि उसकी पूरी देश में तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल है. वीडियो देखकर आपको समझ में आता है कि अगर रात में महिला अकेली हो तो पुलिस कैसे 'मिस्टर इंडिया' बनकर पल-पल उससे जुड़ी रह सकती है.

वीडियो में क्या है

हां, इस प्रमोशनल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बस स्टॉप पर रात में एक महिला बस से उतरती है. वहां एक बुजुर्ग महिला दिखाई देती है. वह कहती है कि रात बहुत हो गई है बेटी और तुम अकेली हो. मैंने घर से गाड़ी बुलवाई है, चलो मैं तुम्हें तुम्हारे घर छोड़ देती हूं. महिला अपना दिमाग लगाती है और वॉशरूम के बहाने जाकर मोबाइल पर कुछ करती है.

लौटने पर वह गाड़ी में बैठ जाती है. रास्ते में एक बार वह फोन पर कोई बटन भी दबाती है. लेकिन कुछ देर बाद वही होता है जिसका शक था. बुजुर्ग दिखने वाली महिला फ्रॉड निकली. उसने कुछ सुंघाकर अकेली महिला को बेहोश कर दिया. गाड़ी तेजी से सुनसान इलाके में दौड़ने लगी. इधर फोन पर कोई हरकत नहीं होती है तो 'मिस्टर इंडिया' की तरह अचानक सटीक लोकेशन पर पुलिस की टीम उस गाड़ी को चारों तरफ से घेर लेती है. वीडियो आपको जोश और विश्वास से भर देगा. आपके मन में यही आएगा कि कितना अच्छा हो अगर ऐसा हो जाए.

आखिर ये कैसे हुआ?

दरअसल, महिलाओं के लिए तेलंगाना सरकार ने सवारी निगरानी सेवा शुरू की है. पिछले साल 12 मार्च को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इनोवेटिव ट्रैवल सेफ (T-सेफ) सेवा शुरू की थी. तब बताया गया था कि देश में पुलिस द्वारा अपनी तरह की पहली सवारी निगरानी सेवा है जिससे राज्यभर की महिलाओं, बच्चों और दूसरे लोगों की यात्रा सुरक्षित हो सकेगी. इसमें महिला या कोई दूसरा व्यक्ति किसी भी फोन से 100 या 112 नंबर डायल करके IVR (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस) मेनू में विकल्प '8' का चयन करे और यात्रा की निगरानी पुलिस पर छोड़ दे. जैसे फिल्मी कैरेक्टर मिस्टर इंडिया किसी को दिखाई नहीं देता था लेकिन सब कुछ देखता रहता था, उसी तरह से 8 का बटन दबाते ही पुलिस एक्टिव हो जाएगी लेकिन बदमाश प्रकृति के लोगों को नहीं दिखेगी.

ऊपर जो वीडियो आपने देखा, उसमें भी महिला ने वॉशरूम में जाकर यही किया था और पुलिस उसकी लोकेशन को मॉनिटर करने लगी. सोशल मीडिया पर लोग इस सुविधा की तारीफ कर रहे हैं. कई और राज्यों में यह सुविधा शुरू हो गई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
अनुराग मिश्र

अनुराग मिश्र ज़ी न्यूज डिजिटल में एसोसिएट न्यूज एडिटर हैं. वह दिसंबर 2023 में ज़ी न्यूज से जुड़े. देश और दुनिया की राजनीतिक खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं. 18 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;