UPPRBP UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में 5381 पदों पर होगी भर्ती, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन
Advertisement
trendingNow11141155

UPPRBP UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में 5381 पदों पर होगी भर्ती, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस के कई विभागों में भर्ती को लेकर मंजूरी दे दी है. इसमें करीब 5,381 पदों पर भर्ती की जानी है.  

UPPRBP UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में 5381 पदों पर होगी भर्ती, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस विभाग में कई पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को मंजूरी दी. जानकारी के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पुलिस विभाग में कुल 5,381 पदों पर निुयक्तियां की जाएंगी. इसमें करीब 86 पदों पर गजेटेड कैटेगरी के अफसरों की भर्ती की जानी है और करीब 5,295 पदों पर नॉन-गजेटेड कैटेगरी के अफसरों की नियुक्तियां होंगी. इन कैटेगरी में साइबर क्राइम, फॉरेन्सिक साइंस, सोशल मीडिया, एसटीएफ व एटीएस जैसे पद शामिल हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर मुख्य गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी पुलिस फोर्स में जरूरत के अनुसार कई नए पदों पर अफसरों की भर्ती को मंजूरी दी गई है. इन पदों पर नियुक्तियां होने से पुलिस विभाग में अधिकारियों की संख्या बढ़ेगी और कानून व्यवस्था में सुधार आएगा. साथ ही बढ़ते अपराधों पर भी लगाम लगेगा.

आपको बता दें कि गजेटेड कैटेगरी के पद पर होने वाली भर्ती में पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के तीन पद, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के तीन पद, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के छह पद, पुलिस अधीक्षक (एसपी) के 32 पद, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के सात पद, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के 35 पद और संयुक्त निदेशक अभियोजन का एक पद शामिल है.

MPPEB Recruitment 2022: व्यापम में सब इंजीनियर सहित 3435 पदों पर निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई

वहीं, नॉन-गजेटेड कैटेगरी के अफसरों की भर्ती में इंस्पेक्टर के 179 पद, सब इंस्पेक्टर (पुरुष) के 408 पद, सब इंस्पेक्टर (महिला) के 79 पद , सशस्त्र पुलिस इंस्पेक्टर के 45 पद, सहायक सब इंस्पेक्टर के 2999 पद, इंस्पेक्टर बिगुलर के 2 पद, सब इंस्पेक्टर बिगुलर के 18 पद, रेडियो इंस्पेक्टर के 1 पद, रेडियो सब इंस्पेक्टर के 2 पद, हेड ऑपरेटर के 9 पद, ऑपरेटर के 12 पद, सहायक परिचालक के 14 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 41 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के 695 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-सी के 286 पद, प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 103 पद, इंस्पेक्टर एमटी का 1 पद, सब इंस्पेक्टर गोपनीय के 29 पद, सब इंस्पेक्टर एम के 17 पद, सहायक सब इंस्पेक्टर एम के 44 पद, इंस्पेक्टर लेखा का 1 पद, सब इंस्पेक्टर लेखा के 18 पद, सहायक सब इंस्पेक्टर लेखा के भी 18 पद, फोर्थ ग्रेड के 264 पद और ट्रेडमैन के 10 पद हैं. 

माना जा रहा है कि यूपी पुलिस के इन पदों के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे.

TAGS

Trending news

;