Eid Mubarak 2025: ईद पर अपनों को भेजे ये प्यार और दुआओं से भरे मेसेज, दिल को छू लेंगी ये शायरियां
Advertisement
trendingNow12699670

Eid Mubarak 2025: ईद पर अपनों को भेजे ये प्यार और दुआओं से भरे मेसेज, दिल को छू लेंगी ये शायरियां

Eid Ul Fitr 2025 Wishes: ईद-उल-फितर के खास मौके पर लोग अपनों के साथ ईद का त्यौहार मनाते हैं. गले लगाकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में अगर कोई खास दूर है, तो उन्हें प्यार और दुआओं से भरे मेसेज भेजकर ईद की बधाई देते हैं. 

 

Eid Mubarak 2025: ईद पर अपनों को भेजे ये प्यार और दुआओं से भरे मेसेज, दिल को छू लेंगी ये शायरियां

Eid Mubarak Messages: रामजान के पाक महीने के खत्म होने के बाद ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाता है. भारत में 31 मार्च को ईद बनाई जा रही है. ईद खुशियों, मोहब्बत और दुआओं का तोहफा लेकर आती है. ईद के मौके पर एक दूसरे को गले गलाकर, लोग सारी दूरियों को मिटा देते हैं. वहीं अगर कोई खास दूर है, तो उन्हें प्यार और दुआओं से भरी शायारियां भेजकर ईद की बधाई दी जाती है. ऐसे में इस खबर में हम ईद के खास मौके पर अपनों को बधाई देने के लिए प्यारी शारियां और कोट्स बताएंगे, जो आप भी अपने खास लोगों को भेज सकते हैं.

ईद पर भेजे ये मेसेज
ईद का चाँद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी
-इदरीस आज़ाद

जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें
ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही
-अमजद इस्लाम अमजद

किसी की याद मनाने में ईद गुज़रेगी
सो शहर-ए-दिल में बहुत दूर तक उदासी है
-इसहाक़ विरदग

ईद को भी वो नहीं मिलते हैं मुझ से न मिलें
इक बरस दिन की मुलाक़ात है ये भी न सही
-शोला अलीगढ़ी

ख़ुद तो आया नहीं और ईद चली आई है
ईद के रोज़ मुझे यूँ न सताए कोई
-अज्ञात

छुप गया ईद का चाँद निकल कर देर हुई पर जाने क्यों
नज़रें अब तक टिकी हुई हैं मस्जिद के मीनारों पर
-शायर जमाली

वो सुब्ह-ए-ईद का मंज़र तिरे तसव्वुर में
वो दिल में आ के अदा तेरे मुस्कुराने की
-फ़ानी बदायुनी

Trending news

;