हर सुबह स्कूल जाने के लिए परेशान करता है बच्चा? इन 4 पेरेंटिंग टिप्स को करें फॉलो, खुद से उठकर होगा तैयार
Advertisement
trendingNow12844325

हर सुबह स्कूल जाने के लिए परेशान करता है बच्चा? इन 4 पेरेंटिंग टिप्स को करें फॉलो, खुद से उठकर होगा तैयार

Parenting Tips: बच्चे की परवरिश करना किसी चुनौती से कम नहीं है. खासकर बच्चों को सुबह स्कूल के लिए तैयार करना पेरेंट्स के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. इस खबर में हम आपको ऐसे 4 पेरेंटिग टिप्स बताएंगे, जिससे आपके बच्चे सुबह खुद से तैयार हो जाएगा. 

 

हर सुबह स्कूल जाने के लिए परेशान करता है बच्चा? इन 4 पेरेंटिंग टिप्स को करें फॉलो, खुद से उठकर होगा तैयार

Parenting tips For School Going Kids: सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल भेजना पेरेंट्स के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है. बच्चे सुबह-सुबह काफी टैंट्रम्स दिखाते हैं. सुबह उठने में देरी करना, रोना, न उठने की जिद करना, ऐसी चीजों से पेरेंट्स रोज डील करते हैं. ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को ऐसे संस्कार देना चाहते हैं, जिससे वे रोज स्कूल के लिए खुद से रेडी हो जाएं. तो ये खबर आपके लिए है. इस खबर में हम आपको ऐसे पेरेंटिंग टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आपका बच्चा खुद से सुबह स्कूल के लिए तैयार होने लगेगा. 

 

रूटीन सेट करें
बच्चे के लिए एक रूटीन सेट करना बेहद जरूरी है. बच्चे को बचपन से लिए रूटीन फॉलो करने की आदत होनी चाहिए. खासकर स्कूल जा रहे बच्चे के लिए ऐसा करना बेहद जरूरी है. ताकि वह पूरी नींद ले सके और उसकी तबीयत भी ठीक रहे. ऐसे में हर रोज बच्चे को एक समय पर सोने और जागने की आदत डालें. रात को सोने से पहले मोबाइल, टीवी और स्क्रीन एक्टिविटी बंद कर दें, ताकि उनका दिमाग शांत हो जाए, और वे आराम से सो जाएं.

 

सुबह के समय को पॉजिटिव बनाएं
अगर आप सुबह का समय मजेदार और पॉजिटिव बनाएंगे, तो बच्चा खुद नींद पूरी होने के बाद जाग जाएगा. वहीं जबरदस्ती से बच्चे को उठाने या डांट-फटकार से उन्हें उठाना बिल्कुल गलत आदत है. इससे बच्चा सुबह के लिए नेगेटिव हो जाएगा और वह न उठने की जिद करेगा. इसलिए रात में ही बच्चे को स्कूल के लिए एक्साइटेड कर दें. उन्हें बताएं कि स्कूल में क्या अच्छा होगा, उनका फेवरिट टिफिन तैयार करें. 

 

बच्चों का आत्मनिर्भर बनाए
हर बच्चा अपनी माता-पिता पर निर्भर होता है, ऐसे में बच्चों में आलस आने लगता है. खासकर सुबह के वक्त बच्चे की निंद में ही उनकी मां उन्हें स्कूल के लिए तैयार कर देती हैं और गाड़ी में बैठा देती है. लेकिन ऐसा करना बिल्कुल भी सही आदत नहीं है. बच्चे को खुद का काम करने दें, बैग पैक करना, यूनिफॉर्म पहनना, जूते पहनना. ऐसे में अपना काम करने के लिए वे खुद एक्टिव हो जाएंगे. 

Trending news

;