ऋतिक के डैडी सबसे फिट, 75 की एज में 25 वाला दमखम, सुपर पंच देखकर हर कोई हैरान
Advertisement
trendingNow12773681

ऋतिक के डैडी सबसे फिट, 75 की एज में 25 वाला दमखम, सुपर पंच देखकर हर कोई हैरान

जिस उम्र में अच्छे-अच्छे लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं, उसी एज में एक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन का जिम में जज्बा देखते ही बनता है. वो किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है. 

ऋतिक के डैडी सबसे फिट, 75 की एज में 25 वाला दमखम, सुपर पंच देखकर हर कोई हैरान

Rakesh Roshan Fitness: 'उम्र महज एक नंबर है' इन अल्फाज को साबित कर दिखाया है हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने जो ऋतिक रोशन के डैडी भी हैं.. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिटनेस रूटीन का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को देख फैंस दावा कर रहे हैं कि वह फिटनेस के मामले में युवा एक्टर्स को भी मात दे सकते हैं। इस वीडियो पर अनुपम खेर, टाइगर श्रॉफ समेत कई सेलेब्स ने भी कमेंट्स किए.

75 साल में भी दमदार
राकेश रोशन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. 75 साल के राकेश रोशन वीडियो में जिस तरह से एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं, वो देख सभी हैरान हैं. वीडियो में उन्हें बॉक्सिंग की प्रैक्टिस, पैरों की एक्सरसाइज और हंसी-मजाक करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा, वह वेटलिफ्टिंग करते हुए और बैटल रोप्स से एक्सरसाइज करते भी नजर आए.

सेलेब्स भी हैरान
उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''ये हेल्दी रहने के बारे में नहीं है, यह हर दिन अपने आप को बेस्ट महसूस करने के बारे में है.'' उनके इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट्स किए. एक्टर अनुपम खेर ने लिखा, ''हर हर महादेव!'', वहीं टाइगर श्रॉफ ने लिखा, 'लवली सर.' इनके अलावा, विक्की कौशल के पिता और एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने लिखा, ''क्या बात... बेहद इंस्पायरिंग है, राकेश जी''

 

हर तरफ तारीफों के पुल
इस वीडियो पर फैंस भी ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं और राकेश रोशन की मेहनत की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''आप सच में एक इंस्पिरेशन हैं सर.'' तो दूसरे ने उन्हें 'असली सुपरहीरो' करार दिया.

ऋतिक की फिल्म का इंतजार
हाल ही में राकेश रोशन ने अपने बेटे और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋतिक रोशन के डायरेक्टर बनने पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, ''डुग्गू, 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक एक्टर के तौर पर लॉन्च किया था, और आज फिर 25 साल बाद, दो फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा और मैं, तुम्हें एक डायरेक्टर के तौर पर लॉन्च कर रहे हैं, ताकि हमारी सबसे बड़ी फिल्म 'कृष 4' को आगे बढ़ाया जा सके. तुम्हें इस नए रोल के लिए बहुत सफलता और आशीर्वाद.'' बता दें कि 'कृष 4' फिल्म में ऋतिक रोशन डायरेक्टर और एक्टर दोनों का काम करेंगे. ये फिल्म यश राज फिल्म्स और राकेश रोशन साथ मिलकर बनाएंगे.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news

;