'पुष्पा' मूवी वाले लाल चंदन में ऐसा क्या है, जो इसे हकीमों के लिए बनाता है खास?
Advertisement
trendingNow12762511

'पुष्पा' मूवी वाले लाल चंदन में ऐसा क्या है, जो इसे हकीमों के लिए बनाता है खास?

Lal Chandan: लाल चंदन बेहद मंहगा आता है, क्योंकि इसके तस्करी काफी ज्यादा होती है, और ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. 

'पुष्पा' मूवी वाले लाल चंदन में ऐसा क्या है, जो इसे हकीमों के लिए बनाता है खास?

Red Sandalwood: आपने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा जरूर देखी होगी, जिसमें लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी को दिखाया गया है. रेड संडलवुड को रक्त चंदन या प्टरकार्पस सैंटालिनस (Pterocarpus santalinus) के नाम से भी जाना जाता है, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में एक अहम औषधि है. इसका इस्तेमास सदियों होता आ रहा है क्यों ये लकड़ी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. लाल चंदन के मेडिसिनल प्रॉपर्टी इसे हेल्द के लिए कुदरत का एक नायाब तोहफा बनाते हैं. आइए जानते हैं इसके क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.

लाल चंदन के फायदे

1. स्किन के लिए अच्छा
लाल चंदन में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन पॉब्लम्स जैसे मुंहासे, दाग-धब्बे, और रैशेज को कम करने में मदद करते हैं. इसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से त्वचा ब्राइट और सॉफ्ट बनती है. ये सनबर्न और स्किन इरिटेशन को शांत करने में भी असरदार है. लाल चंदन का इस्तेमाल त्वचा को ठंडक देता है, जिससे गर्मियों में ये खास तौर से फायदेमंद है.

2. बेहतर डाइजेशन 
लाल चंदन का काढ़ा या पाउडर डाइजेस्टिव प्रॉब्लम्स जैसे अपच, कब्ज, और एसिडिटी में राहत देता है. इसके एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पेट में सूजन को कम करते हैं और आंतों को सेहतमंद रखते हैं. आयुर्वेद में इसे डाइजेस्टिव फायर को बैलेंस करने के लिए यूज किया जाता है.

3. दिमागी रात और स्ट्रेस में कमी
लाल चंदन की खुशबू स्ट्रेस और एंग्जायटी को कम करने में मददगार है. इसका इस्तेमाल अरोमाथेरेपी में किया जाता है, जो नींद की क्वालिटी को बेहतर बनाता है. लाल चंदन का पेस्ट माथे पर लगाने से सिरदर्द और दिमागी थकान में राहत मिलती है. ये फोकस और कंसंट्रेशन को बढ़ाने में भी मदद करता है.

4. ब्लड प्यूरिफिकेशन और सूजन में कमी
लाल चंदन खून को साफ करने में मदद करता है, जिससे त्वचा और शरीर के दूसरे ऑर्गन हेल्दी रहते हैं. इसकी एंटी इंफ्लेमेंट्री प्रॉपर्टीज जोड़ों के दर्द, गठिया, और मांसपेशियों की सूजन को कम करने में असरदार हैं. सीमित मात्रा में इसके रेगुलर यूज से इम्यूनिटी बूस्ट होती है.

5. इंफेक्शन से बचाव
लाल चंदन में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती हैं, जो घावों, कटने-फटने, और स्किन इंफेक्शन को ठीक करने में मदद करते हैं. इसका पेस्ट लगाने से घाव जल्दी भरते हैं और बैक्टीरिया का प्रसार रुकता है.

लाल चंदन का करें यूज
लाल चंदन एक वर्सेटाइल नेचुरल रेमेडी है, जो स्किन, डाइजेशन, मेंटल हेल्थ, और खून की सफाई में अहम रोल निभाता है. हालांकि, इसको यूज करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है, क्योंकि ज्यादा मात्रा में इसका उपयोग नुकसानदेह हो सकता है. लाल चंदन को सही तरीके से अपनाकर आप अपनी सेहत को कुदरती तरीके से बेहतर बना सकते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news

;