प्लेटलेट्स काउंट कम होना डेंगू ही नहीं, बल्कि इस कैंसर का होता है लक्षण
Advertisement
trendingNow12664568

प्लेटलेट्स काउंट कम होना डेंगू ही नहीं, बल्कि इस कैंसर का होता है लक्षण

प्लेटलेट्स की कमी डेंगू की बीमारी में होती है लेकिन क्या आप जानते हैं हर बार प्लेटलेट्स की कमी डेंगू की वजह से नहीं बल्कि कैंसर का भी कारण हो सकता है. आइए जानते हैं प्लेटलेट्स की कमी किस कैंसर का है इशारा? 

 

प्लेटलेट्स काउंट कम होना डेंगू ही नहीं, बल्कि इस कैंसर का होता है लक्षण

प्लेटलेट्स सेहत के लिए बेहद जरूी होता है. प्लेटलेट्स छोटे सेल के टुकड़े होते हैं जो कि खून में जमने और खून को बहने को रोकते हैं. प्लेटलेट्स की संख्या कम होने पर शरीर में चोट लगने के बाद खून बहना बंद नहीं होता है. शरीर में प्लेटलेट्स का काउंट कम होना जानलेवा हो सकता है. शरीर में जब प्लेटलेट्स की कमी होती है तो अधिकतर लोगों को लगता है कि यह डेंगू का लक्षण है जो कि सच भी है है. डेंगू होने पर शरीर में प्लेटलेट्स काउंट तेजी से गिरने लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं हर बार प्लेटलेट्स काउंट में कमी डेंगू नहीं बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का लक्षण  भी हो सकता है. 

ब्लड कैंसर 
 शारदा केयर-हेल्थसिटी  सीनियर कंसलटेंट और एचओडी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉ. अनिल ठकवानी के अनुसार ब्लड कैंसर की शुरुआत में शरीर में प्लेटलेट्स काउंट कम होता है. प्लेटलेट्स की कमी की वजह से शरीर में काफी ब्लीडिंग हो जाती है. जिस वजह से स्किन पर लाल रैश हो जाते है, इसके अलावा चोट ब्रूज होना भी ब्लड कैंसर का लक्षण होता है. इस दौरान शरीर में कहीं से भी ब्लीडिंग हो सकती है जैसे नाक आदि. 

ब्लड कैंसर के लक्षण 
ब्लड कैंसर के शुरुआत समय में इंफेक्शन और फीवर होता है. यह फीवर और इंफेक्शन दवाई लेने के बाद भी ठीक नहीं होता है. ऐसे में इंफेक्शन और फीवर को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

पसीना आना 
रात के समय पसीना आना नॉर्मल नहीं है यह किसी ना किसी गंभीर बीमारी का संकेत होता है. वहीं कैंसर की बीमारी में रात के समय काफी पसीना आता है क्योंकि कैंसर सेल शरीर में साइटोकाइन लेवल को बढ़ा देते हैं जिस वजह से रात के समय पसीना आता है. वहीं वजन भी तेजी से कम होता है. अगर आपका वजन तेजी से कम हो रहा है और रात के समय काफी पसीना आता है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

गांठ और सूजन 
शरीर के कई हिस्सें जैसे गर्दन, आर्मपिट या ग्रोइन के हिस्से में गांठ और सूजन होना भी ब्लड कैंसर का लक्षण हो सकता है. ऐसे में इसे नजरअंदाज न करें बल्कि डॉक्टर के पास जाएं. 

सांस फूलना 
ब्लड कैंसर में सांस फूलने की समस्या होती है. ब्लड कैंसर में शरीर में रेड ब्लड सेल्स की संख्या कम होने लगती हैं जिस वजह से शरीर में ऑक्सीजन की कमी होती है, ऑक्सीजन की कमी से सांस फूलने की समस्या रहती है. इसके अलावा स्किन का पीलापन भी ब्लड कैंसर का लक्षण हो सकता है. 

कैंसर का इलाज 
कैंसर का इलाज संभव है, अगर कैंसर के बारे में फर्स्ट स्टेज पर पता चल जाए तो इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है. कैंसर से बचाव के लिए शरीर में दिखने वाले इन शुरुआती लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

About the Author
author img
शिल्पा

शिल्पा सिंह ने जामिया मिलिया इस्लामिया से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है. इनकी खास दिलचस्पी हेल्थ, वुमन हेल्थ, और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयो पर है. शिल्पा को राइटिंग के अलावा फिल...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;