Advertisement
trendingPhotos2854611
photoDetails1hindi

इस हरियाली तीज पर क्लासी लुक के लिए पहनें ये 5 तरह की प्रिंटेड साड़ियां, जल जाएंगी मोहल्ले की आंटियां!

Printed Saree For Hariyali Teej:  हरियाली तीज का त्योहार आने वाला है और महिलाओं की खरीदरी काफी समय पहले से ही शुरू हो जाती है. इस दिन हर महिलाएं सोलह श्रृंगार करके अपने लुक को पूरा करती हैं. गहने से लेकर साड़ी तक हर एक चीज को बेहद ही सोच-समझकर लेती हैं. अगर आप इस हरियाली तीज अपने लुक को खूबसूरती के साथ-साथ  क्लासी लुक भी देना चाहती हैं, तो कुछ खास तरह की प्रिंटेड साड़ियां आप पहन सकती हैं आइए दिखाते हैं.

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

1/5
फ्लोरल प्रिंट साड़ी

हरियाली तीज महिलाओं के लिए सबसे खास मानी जाती है इस दिन हर कोई बेहद ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं अगर आप अपने लुक में चार-चांद लगाना चाहते हैं, तो इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी को आप पहन सकती हैं. ये आपके लुक को निखारता है.

पोल्का डॉट प्रिंट साड़ी

2/5
पोल्का डॉट प्रिंट साड़ी

एक समय में इस तरह की साड़ियां काफी ज्यादा लोग पहनना पसंद करते थे लेकिन आजकल भी ये महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैं अगर आप कुछ हटके और क्लासी लुक पाना चाहती हैं, तो पोल्का डॉट प्रिंट साड़ी को आप जरूर पहन सकती हैं.

ऑलिव ग्रीन प्रिंट साड़ी

3/5
ऑलिव ग्रीन प्रिंट साड़ी

अगर आप हरियाली तीज पर अपने लुक को क्लासी टच लेना चाहती हैं, तो ऑलिव ग्रीन प्रिंट साड़ी आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगी. आपको इसको अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पहन लेना चाहिए.

लहरिया प्रिंट साड़ी

4/5
लहरिया प्रिंट साड़ी

आजकल महिलाओं को लहरिया प्रिंट साड़ी पहनना भी काफी ज्यादा पसंद आता है. इसमें आप कई अलग-अलग तरह के रंग का चुनाव करके पहन सकती हैं. ये लुक को खूबसूरत रखता है.

प्रिंटेड बॉर्डर साड़ी

5/5
प्रिंटेड बॉर्डर साड़ी

हरियाली तीज पर आप इस तरह की कुछ प्रिंटेड बॉर्डर साड़ी को पहन सकती हैं. ये आपके लुक को खूबसूरत और सबसे हटके बनाता है. किसी पूजा या फैमिली गेटटुगेदर में भी आप इसको पहन सकती हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;