Advertisement
trendingPhotos2856331
photoDetails1hindi

कौन हैं भारत के टॉप अमीर कॉमेडियन्स, तगड़ी हैं इनकी नेटवर्थ, कोई 500 तो कोई 300 करोड़ का मालिक; एक तो कर चुका है 1100 फिल्मों में काम

Indian Comedian Networth: फिल्मों में कॉमेडी का काफी बड़ा रोल होता है. ऐसी कोई फिल्म नहीं होती, जिसमें कोई कॉमेडियन नजर न आए. हर एक फिल्म इंडस्ट्री के कॉमेडियन काफी मशहूर है. जब भी बात कॉमेडियन की आती है तो लोगों को कपिल शर्मा का नाम याद आता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते है कि भारत का सबसे अमीर कॉमेडियन कौन हैं और कपिल शर्मा, राजपाल यादव, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, जाकिर खान और जॉनी लीवर में कौन -कौन अमीर हैं.  

ये हैं भारत के टॉप अमीर कॉमेडियन्स

1/5
ये हैं भारत के टॉप अमीर कॉमेडियन्स

Indian Comedian Networth: कॉमेडियन कपिल शर्मा आए दिन अपने शो को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. जल्द ही कपिल शर्मा 'किस किसको प्यार करू 2' में नजर आने वाले हैं. कॉमेडियन का नाम सुनते ही सबसे पहले कपिल शर्मा का नाम हर किसी की जुबां पर आता है. लेकिन कपिल शर्मा के अलावा भी कई फेमस कॉमेडियन हैं, जिनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वे कमाई भी जबरदस्त करते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन से मिलवाते हैं. 

भारत के सबसे अमीर अमीर कॉमेडियन

2/5
भारत के सबसे अमीर अमीर कॉमेडियन

भारत के सबसे अमीर अमीर कॉमेडियन की बात करें तो उसमें ब्रह्मानंदम का नाम आता है. उन्होंने अपनी बातों से लोगों को काफी हंसाया है. पद्मश्री से सम्मानित ब्रह्मानंदम भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक 1100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं और उनके नाम गिनीज बुक में सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड दर्ज है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मानंद एक फिल्म के लिए 1 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और लगभग 500 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. 

कपिल शर्मा और राजपाल यादव

3/5
कपिल शर्मा और राजपाल यादव

कपिल शर्मा आज के टाइम में काफी पॉपुलर नाम हैं. उन्हें कोई कैसे भूल सकता हैं. कपिल शर्मा अपनी स्टैंड अप कॉमेडी से हर किसी को हंसा देते हैं. अपनी मजेदार बातों से दर्शकों को गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा करोड़ों के मालिक हैं. आईएमडीबी वेबसाइट के मुताबिक, कपिल शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 300 करोड़ हो गई है और भारतीय टेलीविजन के सबसे अमीर अभिनेता बन गए हैं. वहीं राजपाल यादव की बात करें तो उन्होंने फिल्मों से काफी नाम कमाया है. राजपाल यादव की कुल संपत्ति की बात करें तो  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपाल कुल 83 करोड़ रुपये के मालिक है. कपिल शर्मा और राजपाल यादव में से ज्यादा अमीर कपिल शर्मा हैं.  

भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक

4/5
भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक

भारत सिंह का नाम लेते ही उनका गोलू-मोलू सा चेहरा सबके सामने आ जाता है. भारती ने कड़ी मेहनत से अपना नाम बनाया है और एक खास पहचान बनाई है. उनका कॉमिक टाइम काफी जबरदस्त है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारती सिंह के पास अनुमानित कुल संपत्ति 30 करोड़ रुपये है. वहीं कृष्णा अभिषेक की बात करें तो उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से ज्यादा फेम मिला है. उनकी संपत्ति की बात करें तो लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णा अभिषेक की लगभग 40 करोड़ रुपये के मालिक हैं. भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक में से ज्यादा अमीर कृष्णा अभिषेक हैं.  

जाकिर खान और जॉनी लीवर

5/5
जाकिर खान और जॉनी लीवर

जाकिर खान का नाम स्टैंड अप कॉमेडी में सबसे पहले आता है. जाकिर अपने लाइव शोज में पूरे स्टेडियम को भरने का दम रखते हैं. जाकिर खान की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 26 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं जॉनी लीवर की बात करें तो caknowledge के मुताबिक, अभी वे 250 करोड़ रुपये के मालिक हैं. कपिल शर्मा और जॉनी लीवर में से ज्यादा अमीर कपिल शर्मा हैं. जाकिर खान और जॉनी लीवर में ज्यादा अमीर जॉनी लीवर है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;