ब्रेकअप के बाद पार्टनर की आती है याद, तो करें ये काम!
Advertisement
trendingNow12845859

ब्रेकअप के बाद पार्टनर की आती है याद, तो करें ये काम!

ब्रेकअप का दर्द किसी भी इंसान के लिए आसान नहीं होता है, खासकर जब ब्रेकअप एक तरफा हो. आप अपने पार्टनर से प्यार करते हैं लेकिन सामने वाला आपसे प्यार नहीं करता है या करती है ऐसे में ब्रेकअप होने पर काफी दर्द होता है. 

ब्रेकअप के बाद पार्टनर की आती है याद, तो करें ये काम!

एक तरफा ब्रेकअप किसी भी इंसान की लाइफ को बदल देता है. जब हम किसी इंसान को प्यार करते हैं और वह इंसान हमसे दूर चला जाता है तो दिल बहुत भारी हो जाता है. ब्रेकअप के बाद का समय काफी मुश्किल होता है. दिल टूटने के बाद किसी भी काम में नहीं नहीं लगता है. आइए जानते हैं ब्रेकअप के दर्द को कैसे कम करें. 

नई हॉबी 
ब्रेकअप के बाद अगर पार्टनर की याद आती है तो आपको खुद को बिजी रखना होगा. खाली बैठेंगे को दिमाग बार-बार पार्टनर का ही ख्याल आएगा. ऐसे में आप नई हॉबी शुरू करें जैसे डांस, पेंटिंग, जिम जाना या फिर कोई नया कोर्स कर लें. 

सोशल मीडिया से दूरी 
एक तरफा ब्रेकअप में अक्सर लोग सोशल मीडिया पर अपने एक्स पार्टनर की प्रोफाइल देखते हैं. पुरानी तस्वीरों और प्रोफाइल को देखने से आपको केवल दुख ही मिलेगा. ऐसे में ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर एक्स का प्रोफाइल देखना बंद करें. 

डाइट पर ध्यान दें 
जब दिल टूटता है तो काफी दुख होता है. ब्रेकअप के बाद नींद में भी दिक्कत आ जाती है, भूख नहीं लगती है. किसी भी काम में मन नहीं लगता है. लेकिन आपको अपनी डाइट पर ध्यान देना चाहिए. रोजाना हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Trending news

;