जब दो इंसान प्यार में होते हैं तो उनके बीच अक्सर छोटी-बड़ी बात पर लड़ाई होती है. कई बार लड़ाई ब्रेकअप में बदल जाती है. क्या सीरियस ब्रेकअप के बाद पार्टनर को माफ करना चाहिए?
Trending Photos
किसी भी रिश्ते में प्यार के साथ तकरार भी होती है. कई बार कपल कुछ विवादों की वजह से एक दूसरे से ब्रेकअप कर लेते हैं. कई बार वह एक दूसरे को मना लेते हैं. वहीं कुछ ब्रेकअप काफी सीरियस होते हैं. कई बार सीरियस ब्रेकअप के बाद पार्टनर लाइफ में दोबारा वापिस आने की कोशिश करता है. ऐसे में क्या पार्टनर को माफ करना चाहिए, या फिर आगे बढ़ना चाहिए. आइए जानते हैं प्रेमानंद महाराज की इस पर क्या सलाह है.
एक महिला ने किया सवाल
प्रेमानंद महाराज से एक महिला ने सवाल किया कि अगर कोई इंसान अपनी गलती की माफी मांगे और सही रास्ते पर लौटना चाहे तो क्या उसे अवसर देना चाहिए.
प्रेमानंद महाराज ने बताया क्या पार्टनर को माफ करना चाहिए
प्रेमानंद महाराज ने बोला कि हां माफ करना चाहिए. गलती किसी से भी हो सकती है. कभी-कभी अच्छे लोग भी कुसंग के प्रभाव और वासनाओं की वजह से गलती कर देते हैं. जब इंसान सच्चे मन से माफी मांग ले तो उसे मौका देना चाहिए. इंसान को मौका देना चाहिए. वहीं अगर इंसान उस गलती को बार-बार दोहराता है तो वह केवल दिखावा कर रहा है या फिर वह ढोंग कर रहा है. ऐसे इंसान को फिर माफी नहीं सजा मिलनी चाहिए.
कई बार ब्रेकअप
अगर आपका कई बार ब्रेकअप हो चुका है. बार-बार ब्रेकअप और पैचअप होता है तो इसका अर्थ है कि आपका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा. एक बार ब्रेकअप होने के बाद पार्टनर को आप मौका दे सकते हैं लेकिन बार-बार ब्रेकअप के बाद पार्टनर को मौका देना आपके लिए दर्द भरा हो सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.