ग्लोइंग और क्लीन स्किन के लिए रात के समय स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी है. रात को सोने से पहले स्किन को अच्छे से साफ करने से स्किन पर एक्ने, पिंपल और इंफेक्शन होना का खतरा कम होता है वहीं स्किन पर चमक देखने को मिलती है. आइए जानते हैं रात को सोने से पहले स्किन पर क्या लगाना चाहिए.
- नारियल तेल
दिनभर चेहरे पर मेकअप की वजह से स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है. रात को सोने से पहले नारियल तेल लगाकर फेस क्लीन करें. नारियल तेल लगाने से स्किन के पोर्स में छुपी गंदगी क्लीन हो जाती है.
- फेस वॉश
नारियल तेल से चेहरा साफ करने के बाद फेस वॉश से अपना चेहरा साफ करें. इससे चेहरे पर चिपका नारियल तेल हट जाएगा. वहीं स्किन की अच्छे से सफाई होगी.
- सीरम
चेहरा क्लीन करने के बाद आप चेहरे पर विटामिन सी या अपनी स्किन के अनुसार कोई भी सीरम लगाएं. सीरम लगाने के बाद चेहरे की अच्छे से मसाज करें. इसके बाद स्किन को 5 मिनट का रेस्ट दें.
- मॉइस्चराइजर
सीरम लगाने के 5 से 10 मिनट बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं. मॉइस्चराइजर लगाकर एक बार फिर से चेहरे की मसाज करें.
- आई क्रीम
चेहरे की मसाज के बाद आई क्रीम लगाएं. अपनी उंगलियों पर आई क्रीम लगाकर आंखों के आसपास मसाज करें. ऐसा करने से आंखों के आसपास की फाइन लाइन्स कम होगी वहीं डार्क सर्कल्स भी कम होंगे.
- रिजल्ट
लीजिए आपका नाइट स्किन केयर रूटीन खत्म हुआ. सुबह उठने के बाद आपको अपनी स्किन एकदम फ्रेश नजर आएग. प्रोडक्ट्स का चयन आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार करें. स्किन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से रिजल्ट बेहतर मिलता है.
- Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.