Haryana News: सोनीपत जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सीईटी का पेपर देने आ रही महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब पौने 6 बजे खरखोदा रोड पर 8 नंबर ड्रेन के पास हुआ. आई-10 कार में सवार अंजना, उसका देवर सिद्धार्थ (पति प्रदीप) और 8 महीने की बच्ची याश्विन सोनीपत परीक्षा देने आ रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह रैलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड पर पलट गई। हादसे में सभी घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें खरखोदा से रोहतक पीजीआई रैफर किया गया. इलाज के दौरान अंजना की मौत हो गई. बाकी घायलों का इलाज जारी है, हादसे से परिवार में मातम छा गया है. अंजना सीईटी की परीक्षा देने जा रही थी.