मेहंदी आर्टिस्ट नहीं मिली तो क्या हुआ, ChatGPT बना बना कर देगा न्यू डिजाइंस, बस देना होगा ये कमांड
Advertisement
trendingNow12835319

मेहंदी आर्टिस्ट नहीं मिली तो क्या हुआ, ChatGPT बना बना कर देगा न्यू डिजाइंस, बस देना होगा ये कमांड

त्यौहारों की बात हो और मेंहदी की जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है! इस दिन महिलाएं सजती-संवरती हैं, हाथों में खूबसूरत मेंहदी रचाती हैं. मेहंदी के लिए अच्छी डिजाइन तलाशना थोड़ा मुश्किल होता है. इस मुश्किल काम को स्मार्ट तरीके से बहुत ही आसानी से किया जा सकता है. ChatGPT की सहायता से यूनिक और स्टाइलिश मेंहदी डिजाइन तैयार की जा सकती है. आइए जानते हैं कैसे.

 

मेहंदी आर्टिस्ट नहीं मिली तो क्या हुआ, ChatGPT बना बना कर देगा न्यू डिजाइंस, बस देना होगा ये कमांड

Mehndi Design With Chatgpt: सावन की शुरुआत हो चुकी है. सावन के साथ ही त्यौहारों का भी मौसम शुरू हो जाता है. महिलाओं में सावन रक्षाबंधन और तीज को लेकर अलग ही उत्साह रहता है. तीज को लेकर महिलाएं काफी समय पहले से ही तैयारियां करने लगती हैं. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. इन्हीं सोलह श्रृंगारों में एक है मेहंदी लगाना. मेहंदी न सिर्फ उनकी खूबसूरती को बढ़ाता है बल्कि हिंदू धर्म में किसी त्योहार पर मेहंदी लगाने को बहुत ही शुभ बताया गया है. इसलिए हर महिलाएं चाहती हैं कि उनकी मेहंदी सबसे अलग और खास हो. लेकिन इसके लिए मेहंदी डिजाइन खोजना बहुत मुश्किल होता है. अगर आपको भी मेहंदी के डिजाइन खोजने में दिक्कत आ रही है तो यह खबर खास आपके लिए है. 

सुंदर और स्पेशल मेहंदी डिजाइन खोजना मुश्किल काम जरूर है लेकिन अगर आप थोड़ा स्मार्ट तरीका अपनाएं तो यह काम आशान हो जाता है. अगर आप इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खंगालेगें तो शायद ही कोई डिजाइन पसंद आए. इसके लिए आप ChatGPT की सहायता ले सकते हैं. प्रोफेशनल कामों में तो ChatGPT का इस्तेमाल होता ही है लेकिन आप इससे अच्छी मेहंदी डिजाइन भी खोज सकती हैं.

अब जानिए कैसे ChatGPT से बनवाएं मेहंदी डिजाइन?

चैटजीपीटी से मेहंदी डिजाइन बनाने के लिए सबसे पहले डिजाइन में क्या क्या होना चाहिए, इसको लेकर कमांड देनी होगी, जैसे 

डिजाइन ट्रेडिशनल हो लेकिन उसमें मॉडर्न लुक भी रहे.
हथेली के बीच में एक प्यारा सा फूल हो.
फूल के चारों तरफ जालीदार बारीक डिजाइन हो.
उंगलियों पर पत्तियों या कुछ दूसरा डिजाइन हो. 
आप इन सभी बातों को एक साथ ChatGPT को बताएं, जैसे कोई प्रोफेशनल आर्टिस्ट को बता रही हों. आप चाहें तो यह भी बता सकती हैं कि बैकग्राउंड कैसा हो. बस इतनी बात बताते ही ChatGPT तुरंत सुंदर और डिटेल्ड डिजाइन का आईडिया दे देगा. 

आप भी कर सकते हैं ट्राई 

चैटजीपीटी की सहायता से आप तीज या फिर किसी दूसरे त्योहार के लिए मेहंदी डिजाइन खोज सकती हैं. आपको केवल ChatGPT को सही तरह से कमांड देनी है और इतना करते ही आपका मेहंदी डिजाइन बनकर तैयार हो जाएगा.

Trending news

;