प्लास्टिक, कांच या स्टील? जानिए किस मैटेरियल की बोलत में भरकर फ्रिज में रखें पानी
Advertisement
trendingNow12732292

प्लास्टिक, कांच या स्टील? जानिए किस मैटेरियल की बोलत में भरकर फ्रिज में रखें पानी

फ्रिज में पानी आपने जरूर रखा होगा ताकि वक्त पड़ने पर ठंडा पानी पिया जा सके, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह के यूज के लिए किस मैटेरियल की बोतलें बेस्ट हैं.

प्लास्टिक, कांच या स्टील? जानिए किस मैटेरियल की बोलत में भरकर फ्रिज में रखें पानी

Best Water Bottle: तपती गर्मी में फ्रिज में पानी की बोलत रखने की जरूरत पड़ती है, ताकि जब भी खुद को या मेहमानों को जरूरत पड़े, तो झट से ठंडा पानी निकाल लिया जाए. लेकिन रेफ्रिजरेटर में स्टोर करने के लिए सही बोलत का सेलेक्शन करना जरूरी है, नहीं तो सेहत को लेकर परेशानी बढ़ सकती है. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि प्लास्टिक, क्रिस्टल और स्टील में से फ्रिज में रखने के लिए कौन से मेटेरियल का बोलत बेस्ट है.

1. प्लास्टिक की बोतल
प्लास्टिक की बोतलें हल्की, सस्ती और ज्यादा यूज की जाने वाली हैं,  हालांकि, सभी प्लास्टिक बार-बार इस्तेमाल या रिफ्रिजरेशन के लिए सेफनहीं होते हैं. कुछ प्लास्टिक कम या ज्यादा तापमान के संपर्क में आने पर बीपीए जैसे नुकसानदेह केमिकल्स पानी में छोड़ सकते हैं. अगर आप प्लास्टिक पसंद करते हैं, तो हमेशा बीपीए-फ्री, फूड-ग्रेड प्लास्टिक की बोतलों को चुनें. फिर भी उनको शॉर्ट टर्म के लिए ही यूज करना चाहिए.

2. क्रिस्टल की बोतल
क्रिस्टल या कांच की बोतलें एक हेल्दी और ज्यादा इकोफ्रेंडली ऑप्शन हैं. वो पानी के साथ रिएक्ट नहीं करते हैं और इसके नेचुरल टेस्ट को बनाए रखते हैं. कांच की बोतलें साफ करने और बनाए रखने में भी आसान होती हैं. हालाँकि, वो नाजुक हो सकती हैं और टूटने का खतरा है, खासकर जब भरे फ्रिज के अंदर लापरवाही से रखा जाए. प्रोटेक्टिव सिलिकॉन कवर वाली मोटी, टिकाऊ कांच की बोतल का इस्तेमाल टूटने के रिस्क को कम कर सकता है.

3. स्टील की बोतल
स्टेनलेस स्टील की बोतलें हद से ज्यादा टिकाऊ, नॉन टॉक्सिक और पानी के तापमान को बनाए रखने के लिए बेस्ट हैं. ये कोई भी हार्मफुल केमिकल नहीं छोड़ते हैं और जंग से बचे रहते हैं. हालांकि, ये अपारदर्शी होती हैं, जिससे ये देखना मुश्किल हो जाता है कि बोलत में कितना पानी बचा है. कुछ स्टील की बोतलें इंसुलेटेड होती हैं, जो फ्रिज में स्टोरेज के साथ-साथ फ्रिज के बाहर रखने के लिए भी अच्छी होती है, क्योंकि इनमें पानी लंबे वक्त तक के लिए ठंडा रखा जा सकता है.

तीनों में से बेस्ट कौन?

फ्रिज में पानी स्टोर करने के लिए तीनों मैटेरियल के बोलतों का काफी यूज होता है, लेकिन अगर सावधानी से रखा जाए तो प्योरिटी और नेचुरल टेस्ट के लिए कांच की बोतलें सबसे अच्छी है. ड्यूरेब्लिटी और सेफ्टी के लिहाज से स्टील की बोतलें भी सही है. अगर प्लास्टिक की बोलतें आपके लिए मजबूरी या लॉस्ट ऑप्शन होनी चाहिए क्योंकि इसके माइक्रोप्लास्टिक पाने में मिलकर आपके शरीर में जा सकते हैं और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का कारण बन सकते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;