वक्फ कानून पर 7 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अगली सुनवाई को लेकर सरकार और मुस्लिम पक्ष दोनों तैयारियों में जुट गई है। तो दूसरी ओर मुगलों का खानदान यूएन यानी संयुक्त राष्ट्र पहुंच गया है। जानते हैं क्यों? औरंगजेब की कब्र को बचाने के लिए. औरंगजेब की कब्र को लेकर मुगलों के आखिरी वंशज... प्रिंस याबूक हबीबुद्दीन तुसी ने संयुक्त राष्ट्र में एक याचिका भेजी है... और इस मामले में दखल देने को कहा है... UN में पिटीशन दाखिल करते हुए प्रिंस याकूब ने कहा कि औरंगजेब की क्रब को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया गया है और यह प्राचीन स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों और अवशेष अधिनियम 1958 के तहत संरक्षित है.