छांगुर केस में गाजियाबाद कमिश्नर पर तगड़ा एक्शन! सब चौंक गए! ED आज छांगुर और नवीन रोहरा को कस्टडी रिमांड में लेगी... ईडी ने दस दिन की कस्टडी के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.. जिस पर आज कोर्ट में सुनवाई... इससे पहले एटीएस ने छांगुर और नीतू उर्फ नसरीन को 7 दिन की रिमांड लिया था..गाजियाबाद के कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई। क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर अब्दुल सस्पेंड। छांगुर गैंग से अब्दुल की नजदीकी मिली। गाजियाबाद-हिंदू परिवार को धमकाने का आरोप।