प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मालदीव के दौरे पर हैं। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब हाल के दिनों में भारत और मालदीव के संबंधों में कुछ विवाद देखने को मिले थे। मोहम्मद मुईजू सरकार के पहले राजकीय अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी का माले पहुंचना महत्वपूर्ण है। हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुईजू और उनकी कैबिनेट के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान एक छोटी बच्ची ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बच्ची के माथे पर हाथ फेरा और उससे बातचीत की।