प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार रात ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे पर लंदन पहुंच गए। इस दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर और मालदीव के साथ कूटनीतिक रिश्तों में सुधार पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम मोदी ने बताया कि वह गुरुवार को ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर और ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत बनाने पर जोर रहेगा।