पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि उनका देश भारत के साथ सभी विवादित मुद्दों पर "सार्थक बातचीत" के लिए तैयार है।उन्होंने यह बयान इस्लामाबाद में ब्रिटिश हाई कमिश्नर जेन मैरियट के साथ बातचीत में दिया। शरीफ ने भारत-पाक तनाव कम करने में मदद करने के लिए ब्रिटेन की सराहना की। हालांकि, भारत पहले ही साफ कर चुका है कि वह पाकिस्तान के साथ सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बात करेगा।