Independence Day 2025: भारत अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुट गया है. 15 अगस्त 2025 को आजादी के 78 साल पूरे हो रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 15 अगस्त को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश स्वतंत्रता दिवस (independence day) मनाते हैं.
Trending Photos
Independence Day 2025: जैसे-जैसे 15 अगस्त पास आ रहा है वैसे-वैसे स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां तेज हो रही हैं. जहां एक तरफ देश भक्ति के गीत गूंजने लगे हैं, वहीं दूसरी ओर बाजारों में भी तिरंगा छाने लगा है. 15 अगस्त को एक बार फिर स्कूलों और दफ्तरों के साथ देशभर की छतों पर तिरंगा लहराएगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में और कौन-कौन से देश हैं जो भारत की तरह 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. चलिए जानते हैं. हैं.
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया भी 15 अगस्त को ही आजादी का जश्न मनाता है. साउथ कोरिया को 15 अगस्त 1945 के दिन जापानी औपनिवेशिक से आजादी मिली थी, 15 अगस्त के दिन को दक्षिण कोरिया के लोग प्रकाश की वापसी का दिन भी कहते हैं. इस दिन दक्षिण कोरिया में सरकारी अवकाश रहता है इस दिन देश में सभी सार्वजनिक कार्यालय बंद रहते हैं और पूरे देश में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. 15 अगस्त के दिन साउथ कोरिया में देशभक्ति गीतों और अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया जाता है.
उत्तर कोरिया
दरअसल कोरियाई प्रायद्वीप 15 अगस्त 1945 के दिन ही जापानी कब्जे से मुक्त हो गया था. लेकिन बाद में ये दो भागों में बंट गया, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया. ऐसे में दोनों ही देश 15 अगस्त को ही आजादी का दिन मानते हैं. उत्तर कोरिया में इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाता है.
बहरीन
बहरीन ने भी 15 अगस्त 1971 के दिन ही ब्रिटिश शासन से आजादी की घोषणा कर दी थी, हालांकि आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय दिवस दिसंबर में मनाया जाता है. लेकिन फिर भी बहरीन के इतिहास में 15 अगस्त का दिन काफी महत्व रखता है.
लिकटेंस्टीन
लिकटेंस्टीन भी 15 अगस्त को ही आजादी का जश्न मनाता है. इस दिन लिकटेंस्टीन ने 1866 में जर्मन परिसंघ से आजादी की घोषणा की थी. जानकारी के अनुसार इस दिन तत्कालीन राजकुमार का जन्मदिन भी था इसलिए ये दिन और भी खास हो जाता है. इस दिन लिकटेंस्टीन में लोग परेड, उत्सव और शाही परिवार के संबोधन के लिए एक जगह एकट्ठा होते हैं.
कांगो (ब्राज़ाविल)
15 अगस्त के ही दिन कांगो गणराज्य भी आजाद हुआ था. आजादी से पहले इसे फ्रेंच कांगो कहा जाता था लेकिन अब ये एक संप्रभु गणराज्य है. दरअसल 15 अगस्त 1960 के दिन कांगो को फ्रांस से आजाद हुआ था. यह दिन कांगोलेस नेशनल डे के रूम में मनाया जाता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.