Trending Photos
Anand Mahindra Viral Post: भारत का पहला वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट केरल के कोच्चि में शुरू हुआ है, जो लगातार तारीफ बटोर रहा है. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने इसे कोच्चि की खासियत बताई थी. अब न्यूजीलैंड के मशहूर ट्रैवल व्लॉगर ह्यू अब्रॉड ने भी इसकी तारीफ की है. ह्यू ने कोच्चि वाटर मेट्रो में सफर किया और अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया. उनका वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
ट्रैवल व्लॉगर का बेहतरीन एक्सपीरियंस
ह्यू ने हाई कोर्ट टर्मिनल से अपनी यात्रा शुरू की. उन्होंने टिकट लेते हुए कहा, “वाटर मेट्रो का टिकट यहां मिलता है. हाई कोर्ट, एक तरफ का.” बोट की आधुनिक सुविधाओं ने उन्हें इम्प्रेस किया. उन्होंने कहा, “वाह! बहुत मॉर्डन बोट है. यहां कूलिंग है, जो बहुत अच्छा है.” बोट में यूएसबी पोर्ट और साफ-सुथरे इंटीरियर देखकर ह्यू खुश हुए. उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल साफ है, एकदम चमकता हुआ.” नदी के किनारे होटल और हरे-भरे नजारे देखकर उन्होंने इसे 10 में से 10 का अनुभव बताया.
लोगों में बढ़ा गर्व
ह्यू का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग कोच्चि वाटर मेट्रो की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “दक्षिण भारत के लोग अपने सार्वजनिक स्थानों को साफ और सुरक्षित रखने में शानदार काम कर रहे हैं.” दूसरे ने कहा, “केरल के हर इलाके को पूरी तरह साफ नहीं कह सकते, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि भविष्य में जगहें साफ और बेहतर हों.” लोगों में इस प्रोजेक्ट को लेकर गर्व बढ़ रहा है.
आनंद महिंद्रा की प्रशंसा
पिछले साल दिसंबर में आनंद महिंद्रा ने कोच्चि वाटर मेट्रो का वीडियो शेयर किया था. उन्होंने लिखा, “शाबाश, कोच्चि!” उन्होंने कहा कि कोच्चि की नदियां और पानी इसे वाटर मेट्रो के लिए सही जगह बनाते हैं. यह प्रोजेक्ट पर्यावरण के अनुकूल और सभी के लिए सुविधाजनक है. महिंद्रा ने “वाटर मेट्रो” नाम की भी तारीफ की, जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए आसान है.
भारत का पहला वाटर मेट्रो
2021 में शुरू हुआ कोच्चि वाटर मेट्रो भारत का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है. इसकी पहली बोट का नाम मुजिरिस है. यह 78 किलोमीटर में 15 रूट और 10 द्वीपों को जोड़ता है. इलेक्ट्रिक बोट्स प्रदूषण कम करती हैं और ट्रैफिक की समस्या घटाती हैं. इसके साथ ही फीडर रोड, बेहतर जेटी और अच्छी रोशनी वाली सड़कें भी बनाई जा रही हैं. छोटे इलेक्ट्रिक वाहन आखिरी कनेक्टिविटी के लिए इस्तेमाल होंगे.