बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, फिर फिल्मी अंदाज में किया रोमांस; UP पुलिस ने फिर किया ऐसा
Advertisement
trendingNow12599524

बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, फिर फिल्मी अंदाज में किया रोमांस; UP पुलिस ने फिर किया ऐसा

Kanpur Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग अपनी वीडियो को वायरल बनाने के लिए अजीब-ओ-गरीब स्टंट्स और जोखिम भरे काम करते नजर आ रहे हैं. अब कानपुर में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक जोड़ा बाइक पर रोमांस करता दिख रहा है.

 

बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, फिर फिल्मी अंदाज में किया रोमांस; UP पुलिस ने फिर किया ऐसा

Kanpur Romance On Bike Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग अपनी वीडियो को वायरल बनाने के लिए अजीब-ओ-गरीब स्टंट्स और जोखिम भरे काम करते नजर आ रहे हैं. अब कानपुर में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक जोड़ा बाइक पर रोमांस करता दिख रहा है. यह वीडियो कानपुर के गंगा बैराज क्षेत्र का है और इसे लेकर अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का अपनी साथी को बाइक पर बैठाता है. लड़की बाइक के चालक के गोद में बैठती है और दोनों बिना हेलमेट के बाइक चला रहे होते हैं.

बाइक पर रोमांस का वीडियो हुआ वायरल

दोनों एक गाने के लिप सिंक कर रहे होते हैं और ऐसा करते हुए बाइक की सवारी करते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया जिसके बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना करने लगे. कानपुर पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और वीडियो के संदर्भ में जांच शुरू की. पुलिस ने एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "सर, इस मामले को ध्यान में लिया गया है और संबंधित लोगों को सूचित किया गया है."

 

 

इससे पहले भी 10 बार जुर्माना

रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कानपुर के आवास विकास क्षेत्र का निवासी है और उसे पहले भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए 10 बार जुर्माना लगाया जा चुका है. यह पहली बार नहीं है जब कानपुर में ऐसे वीडियो सामने आए हैं. जून 2024 में भी एक युवक को गंगा बैराज क्षेत्र में चलते हुए बाइक पर ‘टाइटैनिक’ पोज़ बनाते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद उस युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा, उन्नाव पुलिस ने भी उस युवक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 12,000 रुपये का जुर्माना लगाया था क्योंकि बाइक उन्नाव में पंजीकृत थी.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;