Video: 10वीं क्लास में फेल हुआ बेटा तो बाप ने यूं मनाया जश्न, केक पर लिखा मार्क्स और फिर
Advertisement
trendingNow12744393

Video: 10वीं क्लास में फेल हुआ बेटा तो बाप ने यूं मनाया जश्न, केक पर लिखा मार्क्स और फिर

Son Fail In 10th Board Exam: अभिषेक और उनके परिवार की कहानी हमें सिखाती है कि असफलता जिंदगी का अंत नहीं है. यह कहानी हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो मुश्किलों के बावजूद हार नहीं मानता.

 

Video: 10वीं क्लास में फेल हुआ बेटा तो बाप ने यूं मनाया जश्न, केक पर लिखा मार्क्स और फिर

Father Celebrates Son Failure: बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने पर अक्सर उन छात्रों की कहानियां सामने आती हैं, जो शानदार अंक लाते हैं. लेकिन कर्नाटक के बागलकोट में एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो सबसे अलग है. यहां 17 साल के अभिषेक चोलाचगुड्डा ने क्लास 10 की परीक्षा में असफलता मिली, लेकिन उनके माता-पिता ने इसे जश्न के रूप में मनाया. अभिषेक ने 600 में से सिर्फ 200 अंक हासिल किए और सभी छह विषयों में असफल रहे. फिर भी उनके पिता येलप्पा चोलाचगुड्डा ने इस मौके पर दो केक काटकर बेटे का हौसला बढ़ाया.

कठिनाइयों के बावजूद हासिल की पढ़ाई की मंजिल

अभिषेक के पिता येलप्पा जो एक छोटा व्यवसाय चलाते हैं. उन्होंने बताया कि जब अभिषेक एक साल का था, तब उसके पैरों में गंभीर जलन की चोट लगी थी. इस हादसे के बाद उसे सदमा लगा और उसकी याददाश्त बहुत कमजोर हो गई. इसके बावजूद अभिषेक ने कक्षा 10 तक पढ़ाई जारी रखी. येलप्पा ने कहा, "मेरे बेटे के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि उसने इतनी कठिनाइयों के बाद भी पढ़ाई नहीं छोड़ी."

 

 

"परीक्षा में असफल, लेकिन जिंदगी में नहीं"

येलप्पा ने गर्व के साथ कहा, "मेरा बेटा परीक्षा में असफल हुआ है, लेकिन जिंदगी में नहीं. मुझे खुशी है कि उसने 200 अंक हासिल किए. मैं उसे यह बताना चाहता था कि हमारा पूरा परिवार उसके साथ है." उन्होंने दो केक मंगवाए जिन पर अभिषेक के अंक लिखे थे और परिवार ने मिलकर इस मौके को खुशी से मनाया. येलप्पा ने यह भी कहा कि आज कई पढ़े-लिखे लोग बिना नौकरी के बैठे हैं लेकिन उनका बेटा मजबूत है और हार नहीं मानेगा.

अभिषेक का हौसला: "मैं फिर कोशिश करूंगा"

अभिषेक ने अपने परिवार के समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. उसने कहा, "मेरे परिवार ने मुझे बहुत हौसला दिया. मैं फिर से परीक्षा दूंगा. अगर मैं फिर असफल हुआ तब भी मैं तब तक कोशिश करता रहूंगा, जब तक मैं कुछ हासिल न कर लूं." अभिषेक की यह बात उनके दृढ़ निश्चय को दर्शाती है.

कर्नाटक SSLC परीक्षा के नतीजे

पिछले शुक्रवार को कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने SSLC परीक्षा-1 के नतीजे घोषित किए. इस साल 62.34% छात्र पास हुए जो पिछले साल से 9% ज्यादा है. इस साल 8,96,447 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें 4,61,563 लड़के और 4,34,884 लड़कियां शामिल थीं. कई छात्रों ने पूरे अंक हासिल किए जिनमें कर्नाटक के दो सरकारी स्कूलों के छात्र भी शामिल हैं. 75% छात्रों ने 60% से ज्यादा अंक लाकर प्रथम श्रेणी हासिल की.

About the Author
author img
अल्केश कुशवाहा

अल्केश कुशवाहा जी हिंदी डिजिटल ट्रेंडिंग व ट्रेवल सेक्शन के इंचार्ज हैं. उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 13 साल से ज्यादा समय का अनुभव है. उन्होंने करियर की शुरुआत कैनविज टाइम्स अखबार से साल 2012 ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;