महाकुंभ में स्नान करने गई पत्नी, पति ने अंजुरी-अंजुरी डाला पानी… फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखने वालों की रूह कांप गई!
Advertisement
trendingNow12662299

महाकुंभ में स्नान करने गई पत्नी, पति ने अंजुरी-अंजुरी डाला पानी… फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखने वालों की रूह कांप गई!

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में स्नान करने गई एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पति जैसे ही उस पर अंजुरी-अंजुरी पानी डालता है, महिला अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगती है और झटके खाने लगती है. बाल खोलकर अजीब हरकतें करने लगती है, जिसे देख लोग हैरान रह जाते हैं.

महाकुंभ में स्नान करने गई पत्नी, पति ने अंजुरी-अंजुरी डाला पानी… फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखने वालों की रूह कांप गई!

Prayagraj Viral Video: प्रयागराज महाकुंभ में आज महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान हो रहा है. एक महीने के दौरान करोड़ों श्रद्धालु यहां आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. कुंभ से कई चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं जो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला स्नान के दौरान अजीब हरकतें करने लगती है. उसका पति जैसे ही उसके ऊपर अंजुरी-अंजुरी पानी डालता है, वह अचानक झटके खाने लगती है. भोजपुरी अंदाज में कहें तो ऐसा लगता है जैसे उस पर भूत चढ़ गया हो और वह बेकाबू होकर तेज-तेज हिलने लगती है.

ये भी पढ़ें: Quiz: किस विटामिन की कमी से बढ़ता है मोटापा?

महाकुंभ में स्नान करने गई पत्नी

इंस्टाग्राम अकाउंट @mr_miss__bloger111 पर एक वायरल वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक महिला अपने परिवार के साथ कुंभ में स्नान कर रही है. वीडियो में दिखता है कि महिला नदी में खड़ी होकर नहा रही है तभी एक शख्स जो उसका पति लगता है, उसके ऊपर अंजुरी-अंजुरी पानी डालने लगता है. अचानक महिला अजीब तरीके से हिलने-डुलने लगती है, जिससे ऐसा लगता है जैसे उस पर कोई भूत सवार हो गया हो. यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं, और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है..

ये भी पढ़ें:  आइए जानते हैं गांजे और भांग में क्या अंतर होता है?

पति ने अंजुरी-अंजुरी डाला पानी

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगती है, फिर तेजी से झटके खाने लगती है और अपने बाल खोलकर उन्हें जोर-जोर से हिलाने लगती है. यह देखकर वहां मौजूद लोग डरकर उसकी तरफ देखने लगते हैं. उसकी हरकतों से समझ नहीं आ रहा कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रही है या फिर पानी डालने से वह इतनी ज्यादा ट्रिगर क्यों हो गई.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. किसी ने मजाक में लिखा, "उसके अंदर का भूत बाहर आ गया." तो कुछ लोगों ने इसे फेक बताया. एक यूजर ने लिखा, "आंटी बस नाटक कर रही हैं," वहीं, दूसरे ने कहा, "ऐसे वीडियो बनाकर लोग धर्म का मजाक क्यों उड़ाते हैं?" एक अन्य ने इसे पूरी तरह से "नौटंकी" करार दिया.

About the Author
author img
शिवम तिवारी

वायरल न्यूज़ का फैक्ट चेक कर पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाते हैं. अजब-गजब से लेकर हेल्थ, लाइफस्टाइल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी. ABP न्यूज से यात्रा शुरू की. एक साल से पत्रकारिता में सक्रिय....और पढ़ें

TAGS

Trending news

;