हाफ पैंट-चप्पल पहनकर पासपोर्ट ऑफिस में घुसा तो गार्ड ने जमकर डांटा, फिर लोगों ने पूछे ऐसे-ऐसे सवाल
Advertisement
trendingNow12737456

हाफ पैंट-चप्पल पहनकर पासपोर्ट ऑफिस में घुसा तो गार्ड ने जमकर डांटा, फिर लोगों ने पूछे ऐसे-ऐसे सवाल

Passport Office: बेंगलुरु में एक युवक को पासपोर्ट ऑफिस में शॉर्ट्स और चप्पल पहनने की वजह से अंदर जाने से रोक दिया गया. यह दावा आंत्रेप्न्योर विनीत के ने किया. युवक ने सवाल उठाया कि अगर वह कॉरपोरेट ऑफिस में ऐसे कपड़े पहन सकता है, तो सरकारी ऑफिस में क्यों नहीं?

 

हाफ पैंट-चप्पल पहनकर पासपोर्ट ऑफिस में घुसा तो गार्ड ने जमकर डांटा, फिर लोगों ने पूछे ऐसे-ऐसे सवाल

Half Pant Slippers In Passport Office: बेंगलुरु में एक युवक को पासपोर्ट ऑफिस में शॉर्ट्स और चप्पल पहनने की वजह से अंदर जाने से रोक दिया गया. यह दावा आंत्रेप्न्योर विनीत के ने किया. युवक ने सवाल उठाया कि अगर वह कॉरपोरेट ऑफिस में ऐसे कपड़े पहन सकता है, तो सरकारी ऑफिस में क्यों नहीं? इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.

क्या हुआ पासपोर्ट ऑफिस में?

विनीत ने बताया कि एक युवक पासपोर्ट ऑफिस में शॉर्ट्स और चप्पल पहनकर पहुंचा. सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोकते हुए कहा, “शॉर्ट्स यहां नहीं चलेंगे, यह पासपोर्ट ऑफिस है.” युवक ने जवाब दिया, “हम कॉरपोरेट ऑफिस में ऐसे ही जाते हैं. सरकारी ऑफिस में क्यों नहीं?” कुछ देर बहस के बाद युवक के पिता ने अधिकारी से बात की. उन्होंने बताया कि वे बहुत दूर से आए हैं. इसके बाद युवक को अंदर जाने की इजाजत मिली.

सिक्योरिटी गार्ड का गुस्सा

अंदर जाने के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने विनीत से कहा, “कुछ लोग हमारे काम और ऑफिस को सम्मान नहीं देते. नाइटवियर में ऑफिस कौन आता है? यहां महिलाएं और बुजुर्ग भी हैं. अगर उन्हें असहज हो तो? आज की पीढ़ी बिगड़ रही है और उनके माता-पिता कुछ कहते नहीं.” विनीत ने यह घटना एक्स पर शेयर की, जिसे 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कई यूजर्स ने इस पर अपनी राय दी. एक यूजर ने लिखा, “यह उनका ऑफिस है, हमारा नहीं. हम ग्राहक हैं, जो फीस देकर सेवा लेते हैं. अगर ड्रेस कोड है, तो इसे उनकी वेबसाइट पर बताना चाहिए.”

 

 

दूसरे ने कहा, “महिलाओं और बुजुर्गों को असहज होने का बहाना बेतुका है. हर जगह नियम होते हैं, लेकिन यह तर्क गलत है.” कई यूजर्स ने युवक का सपोर्ट किया. एक ने लिखा, “लोग शॉर्ट्स पहनने वाले का बचाव कर रहे हैं. हम ट्रैफिक नियम क्यों नहीं मानते? क्योंकि हमें नियम पसंद नहीं. यह एक नया ‘वोक’ कल्चर है.” एक अन्य यूजर ने शिकायत की, “मैं MTNL ऑफिस गया था. वहां कर्मचारी स्वेटर बुन रहे थे, मूंगफली खा रहे थे. मुझे अपनी फाइल खुद ढूंढनी पड़ी. गर्मी में हम पासपोर्ट ऑफिस जाते हैं, शॉर्ट्स ठीक हैं. कर्मचारी एसी में बैठकर ड्रेस कोड की शिकायत करते हैं.”

सम्मान और ड्रेस कोड

कुछ यूजर्स ने गार्ड का समर्थन किया. एक ने कहा, “घर से बाहर निकलते समय अच्छे कपड़े पहनें. आपका लुक आपकी छवि बनाता है. हर ऑफिस का एक डेकोरम होता है, उसका पालन करें.” दूसरे ने लिखा, “मैं अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जाता हूं. सुबह नाइटवियर में जाना सुविधाजनक होता है, लेकिन स्कूल गेट पर भी शॉर्ट्स की इजाजत नहीं. सभी नियम मानते हैं.”

About the Author
author img
अल्केश कुशवाहा

अल्केश कुशवाहा जी हिंदी डिजिटल ट्रेंडिंग व ट्रेवल सेक्शन के इंचार्ज हैं. उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 13 साल से ज्यादा समय का अनुभव है. उन्होंने करियर की शुरुआत कैनविज टाइम्स अखबार से साल 2012 ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;