Viral: ये क्या...? इंटरव्यू से पहले महिला ने की ऐसी अजीब डिमांड, HR ने तुरंत किया रिजेक्ट, पोस्ट वायरल
Advertisement
trendingNow12686357

Viral: ये क्या...? इंटरव्यू से पहले महिला ने की ऐसी अजीब डिमांड, HR ने तुरंत किया रिजेक्ट, पोस्ट वायरल

Red Flag Viral News: एक महिला ने इंटरव्यू के बाद कंपनी से अजीब डिमांड की कि उसे जॉइन करने से पहले HR उसके पति से मिले और उनकी मंजूरी ले. CEO ने इसे रेड फ्लैग मानते हुए उसे तुरंत रिजेक्ट कर दिया. इस घटना की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

 

Viral: ये क्या...? इंटरव्यू से पहले महिला ने की ऐसी अजीब डिमांड, HR ने तुरंत किया रिजेक्ट, पोस्ट वायरल

Job Application Viral News: आजकल नौकरी के इंटरव्यू में कुछ भी हो सकता है कभी-कभी उम्मीदवार अपनी योग्यता से लोगों का दिल जीत लेते हैं तो कभी कुछ ऐसी अजीब मांग रख देते हैं कि HR या रिक्रूटर उन्हें तुरंत रिजेक्ट कर देता है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. एक महिला उम्मीदवार ने इंटरव्यू के बाद कंपनी से ऐसी डिमांड कर दी कि HR ने बिना वक्त गंवाए उसे "इंस्टेंट रिजेक्ट" कर दिया. इस घटना की जानकारी खुद कंपनी के CEO ने सोशल मीडिया पर दी है.

दरअसल, मुंबई की एक हेल्दी नूडल ब्रांड "Naturally Yours" के CEO और फाउंडर चेंदिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस घटना को शेयर किया. उन्होंने लिखा, "आज एक महिला उम्मीदवार से बात हुई, जिसे हमने चयनित कर लिया था. लेकिन उसने कहा कि वह तभी जॉइन करेगी जब हम उसके पति से मिल लें और वो हां कहे. यानी उसका पति तय करेगा कि वह हमारे साथ काम करेगी या नहीं."

 

जॉब इंटरव्यू में महिला की मांग ने उड़ाए होश

चेंदिल ने इस मांग को सुनकर हैरानी जताई और आगे लिखा, "एक स्वतंत्र महिला ऐसा क्यों चाहेगी? इसका मतलब वह पूरी तरह अपने पति पर निर्भर है. अगर वो ये छोटा सा फैसला खुद नहीं ले सकती तो कंपनी में बड़े फैसले कैसे लेगी?" उन्होंने महिला को "रेड फ्लैग" बताते हुए कहा कि वह सीनियर पोजीशन के लिए आई थी, कोई इंटर्न नहीं, जो किसी बड़े की सलाह ले रही हो.

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल 

CEO ने इस डिमांड को बेहद अप्रोफेशनल बताया और स्पष्ट किया कि इस कारण और कुछ अन्य 'रेड फ्लैग्स' के चलते उन्होंने उसे तुरंत रिजेक्ट कर दिया. उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसे व्यवहार से प्रोफेशनलिज़्म और आत्मनिर्भरता पर सवाल उठते हैं. इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया आई. कुछ ने CEO के फैसले को सही ठहराया और कहा कि सीनियर रोल्स में आत्मनिर्भरता ज़रूरी होती है. वहीं, कुछ ने महिला के निजी फैसले का सम्मान करने की बात कही. लेकिन सभी इस बात पर सहमत दिखे कि इंटरव्यू में ऐसी अजीब मांग पेश करना वाकई चौंकाने वाला है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;