Strange Wedding Tradition: हिमाचल के गिरिपार क्षेत्र में दो सगे भाइयों द्वारा एक ही लड़की से शादी करने का मामला सामने आया है. यह बहुपति प्रथा की पुरानी परंपरा है जो कभी संयुक्त परिवार और संपत्ति बचाने के लिए प्रचलित थी. अब यह मामला फिर से चर्चा में है.
Trending Photos
Strange Wedding Tradition: दुनिया में कई जगह ऐसे अजीब रिवाज हैं जो लोगों को चौंका देते हैं. कहीं लोग मृत शरीर के साथ नाचते हैं, तो कहीं दर्दनाक शारीरिक कष्ट झेलते हैं. कुछ जनजातियों में उंगली काटने की परंपरा है तो कहीं लोग किसी की पत्नी चुराकर शादी करते हैं. कुछ जगहों पर एक लड़की की शादी दो या दो से अधिक भाइयों से कराई जाती है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों वायरल हो रहा है, जहां दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की है. यह खबर चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, यह कोई नया रिवाज नहीं है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के गिरिपार क्षेत्र की एक पुरानी परंपरा है, जिसे बहुपति प्रथा कहा जाता है.
सिरमौर जिले के गिरिपार और उत्तराखंड के जौनसार बाबर इलाकों में बहुपति प्रथा सदियों पुरानी मानी जाती है. इस प्रथा के तहत एक ही परिवार के दो या अधिक भाई एक ही महिला से विवाह करते थे. इसके पीछे सामाजिक कारण भी माने जाते हैं. जैसे संयुक्त परिवार बनाए रखना, जमीन-जायदाद का बंटवारा न होना आदि. जबकि यह परंपरा 70-80 के दशक के बाद यह परंपरा लगभग खत्म हो गई थी, लेकिन अब इसका एक नया मामला सामने आया है.
आधुनिक दौर में लगभग विलुप्त
समय के साथ जैसे-जैसे समाज आधुनिक हुआ, इस तरह की परंपराएं खत्म होती चली गईं. सामाजिक दबाव और बदलती सोच के कारण बहुपति प्रथा अब लगभग समाप्त हो चुकी थी. लेकिन शिलाई क्षेत्र के इस हालिया विवाह ने इस प्राचीन परंपरा को फिर से लोगों की जीवित कर दिया है. हालांकि यह परंपराएं सिर्फ हिमाचल और उत्तराखंड में ही ऐसा नहीं है. हालांकि, यह परंपरा हिमाचल के सिर्फ सिरमौर जिले में ही नहीं है, किन्नौर जिले में भी ऐसी परंपरा का निर्वहन किया जाता था.
लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस शादी को लेकर जहां कुछ लोग इसे सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा मान रहे हैं, वहीं कई लोग इस पर सवाल भी उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस शादी को लेकर बहस छिड़ गई है. फिलहाल, इस घटना ने बहुपति प्रथा को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है.