टीचर ने भेजे अश्लील मैसेज, छात्रा के परिवार ने स्कूल में घुसकर की चप्पल से पिटाई
Advertisement
trendingNow12539669

टीचर ने भेजे अश्लील मैसेज, छात्रा के परिवार ने स्कूल में घुसकर की चप्पल से पिटाई

Hamirpur Viral Video:  9वीं क्लास की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में एक शिक्षक को स्कूल में छात्रा के परिवार ने पकड़ लिया और चप्पल से पिटाई कर दी. परिवार का आरोप है कि शिक्षक ने कई बार आपत्तिजनक संदेश भेजे थे. घटना के बाद स्कूल में हंगामा मच गया।

टीचर ने भेजे अश्लील मैसेज, छात्रा के परिवार ने स्कूल में घुसकर की चप्पल से पिटाई

Hamirpur Viral Video: स्कूल टीचर का मुख्य काम बच्चों को शिक्षित करना और समाज में सुधार लाने के लिए उन्हें तैयार करना होता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक शिक्षक ने इसके बिल्कुल विपरीत काम किया है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टूडेंट और उसके परिवार वाले टीचर को पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि टीचर की पिटाई का कारण यह है कि उसने नौवीं क्लास की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजे थे. इस घटना के बाद छात्रा और उसके परिवार ने आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:  क्या आप जानते हैं? भारत के इस राज्य की कोई राजधानी नहीं है!

9वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने पर शिक्षक की स्कूल में हुई पिटाई

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाल रंग की हाफ सदरी पहने हुए टीचर को तीन लोग मिलकर पीटते हुए दिख रहे हैं. मुकेश चौरसिया नामक यह टीचर एक सरकारी स्कूल में पढ़ाता था और वह नियमित रूप से स्टूडेंट्स को अश्लील मैसेज भेजता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब छात्राओं ने इसका विरोध किया, तो वह उन्हें प्रताड़ित भी करता था. एक स्टूडेंट ने यह बात अपने घरवालों को बताई.

इसके बाद, घरवालों ने स्कूल में जाकर टीचर की पिटाई की. वीडियो में दो शख्स और एक स्टूडेंट मिलकर टीचर की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टीचर को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा, परिवार वालों ने उसके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई है.

 

वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @gharkekalesh के नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, यूपी के हमीरपुर जिले में सरकारी स्कूल का टीचर मुकेश चौरसिया 9वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था, छात्रा और उसकी फैमिली ने टीचर को चप्पलों से पीटा, टीचर के खिलाफ FIR हुई. वीडियो को अब तक 1 लाख 97 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं हजारों बार इसे लाइक भी किया गया है. 

ये भी पढ़ें: पार्टनर के आंसुओं ने दूल्हे को भी किया इमोशनल, शादी के बाद के पल सोशल मीडिया पर हुआ बंपर वायरल 

यूजर कर रहे मेजदार कमेंट 

वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कभी-कभी खराब टीचर्स को सही पाठ पढ़ाने की जरूरत होती है, जो यह दर्शाता है कि लोग ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने के पक्ष में हैं. दूसरे ने कहा कि अध्यापक की "मरम्मत" परिवार वालों का दायित्व है, जो यह बताता है कि वह इसे एक जिम्मेदारी के रूप में देख रहे हैं. तीसरे यूजर ने इसे घटिया व्यवहार माना और सवाल उठाया कि परिवार वाले इस प्रकार के कृत्य को कैसे बर्दाश्त करेंगे, यह दर्शाता है कि कुछ लोग इसे अत्यधिक हिंसक कदम मानते हैं. चौथे यूजर ने कहा, "बहुत बढ़िया," जो यह दर्शाता है कि कुछ लोग ऐसे मामलों में खुशी और समर्थन व्यक्त कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में अधिकांश यूजर्स गलत काम करने वाले टीचर की पिटाई पर खुशी जाहिर कर रहे हैं, 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;