अंडरवियर में छिपा रहा था इलायची, डी-मार्ट के CCTV में कैद हुआ चोर!
Advertisement
trendingNow12829656

अंडरवियर में छिपा रहा था इलायची, डी-मार्ट के CCTV में कैद हुआ चोर!

D-Mart Incident: डी-मार्ट में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां एक युवक को इलायची की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया, लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि उसने चोरी का तरीका बहुत ही अजीब चुना.

 

अंडरवियर में छिपा रहा था इलायची, डी-मार्ट के CCTV में कैद हुआ चोर!

D-Mart Cardamom Theft: हैदराबाद के सनतनगर इलाके में स्थित डी-मार्ट में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां एक युवक को इलायची की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया, लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि उसने चोरी का तरीका बहुत ही अजीब चुना – उसने इलायची की पुड़िया अपनी अंडरवियर में छिपा ली.

यह घटना D-Mart की एक आम दिन की तरह शुरू हुई, जब एक युवक किराने का सामान लेने आया. उसने एक छोटी टोकरी उठाई और उसमें कुछ रोजमर्रा की चीजें रखनी शुरू कीं, जिनमें इलायची भी शामिल थी. फिर वह एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़ गया. लिफ्ट में अकेले होने का फायदा उठाकर उसने टोकरी से इलायची की पुड़िया निकाली और चोरी से अपनी अंडरवियर में छिपा ली. लेकिन युवक यह भूल गया कि लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जो उसकी हरकतें रिकॉर्ड कर रहा था. स्टोर प्रबंधन को जब इलायची के स्टॉक में कमी नजर आई तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया और युवक की हरकतों का खुलासा हुआ.

कुछ घंटों बाद फिर से दुकान पर लौटा

सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि वही युवक कुछ घंटों बाद फिर से दुकान पर लौटा और फिर से वही हरकत दोहराने की कोशिश की. इस बार उसने दो इलायची की पुड़िया उठाईं और उन्हें शौचालय में जाकर फिर से अपनी अंडरवियर में छिपाने की कोशिश की. लेकिन इस बार स्टाफ पहले से सतर्क था. युवक जैसे ही बाहर निकला, उसे पकड़ लिया गया. स्टोर कर्मचारियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. यह घटना देखते ही देखते पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई.

सुपरमार्केट्स में सुरक्षा व्यवस्था कितनी जरूरी?

इस घटना ने दिखा दिया कि सुपरमार्केट्स में सुरक्षा व्यवस्था कितनी जरूरी है. लिफ्ट, गलियारे और बिलिंग काउंटर जैसी जगहों पर लगे कैमरे और उनकी निगरानी चोरी जैसी घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभाते हैं. यह घटना हमें एक जरूरी सबक भी देती है – चाहे चोरी कितनी भी छोटी क्यों न हो, उसका अंजाम बड़ा और गंभीर हो सकता है. ईमानदारी से जीना ही सही रास्ता है, क्योंकि छोटी-सी गलती भी आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकती है और कानूनी मुसीबतों में डाल सकती है.

About the Author
author img
अल्केश कुशवाहा

अल्केश कुशवाहा जी हिंदी डिजिटल ट्रेंडिंग व ट्रेवल सेक्शन के इंचार्ज हैं. उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 13 साल से ज्यादा समय का अनुभव है. उन्होंने करियर की शुरुआत कैनविज टाइम्स अखबार से साल 2012 ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;