Delhi Ncr News: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति है. कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं जलभराव के कारण भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा, जबकि कालकाजी में एक युवक की मौत हो गई. वही लक्ष्मी नगर में पेड़ गिरने से एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई, जिसने प्रशासनिक दावे पूरी तरह फेल होते दिख रहे हैं.
दिल्ली में लगातार बारिश के कारण पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने श्याम प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर जलभराव हो गया है. सड़क और पटरी गायब हैं, यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आईपी पार्क के सामने सीवर का पानी ओवरफ्लो होने से इलाके में भारी जलभराव हो गया है. राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश के बाद किराड़ी में भारी जलभराव देखा गया, निठारी के सरकारी स्कूलों में दो फीट से अधिक पानी भर गया, जिसके कारण स्कूलों को बंद करना पड़ा, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई.
लक्ष्मीनगर में वर्षों पुराना पीपल का पेड़ उखड़कर एक चार मंजिला इमारत और बिजली के खंभे पर गिर गया. छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रांसफार्मर पर गिरने से स्पार्क हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके की बिजली काट दी गई.
कालकाजी के हंसराज सेठी मार्ग पर पेड़ गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है.
तुगलकाबाद गांव में सरकारी स्कूल के सामने मुख्य सड़क पर करीब 3 फीट पानी भर गया है. विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि अगली बार यह समस्या नहीं होगी, इसके लिए फंड पास हो गया है.
गाजियाबाद, नोएडा, इंदिरापुरम के प्रमुख मार्गों पर भी जलभराव देखा गया. विजयनगर अंडरपास पर भी पानी जमा हो गया, जिससे सुबह के वक्त काम पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हुई.
देश के सबसे महंगे एक्सप्रेसवे में से एक गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी भारी जलभराव देखने को मिला. 9,000 करोड़ की लागत से बने इस प्रोजेक्ट, जिसमें प्रति किलोमीटर लागत लगभग 250 करोड़ रुपये है, का अभी तक आधिकारिक उद्घाटन भी नहीं हुआ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़