Advertisement
trendingPhotos2858022
photoDetails1hindi

10 एपिसोड की तगड़ी मेडिकल थ्रिलर वेब सीरीज, बिना किसी सुपरस्टार के हुई हिट; खोल देगी हॉस्पिटल्स के काले राज

डिज्नी प्लस हॉटस्टार आई ये वेब सीरिज अस्पतालों की दुनिया के काले राज को उगलती है जिसके बारे में शायद आप कम ही जानते होंगे. बिना किसी सुपरस्टार के आई ये सीरिज ने हीरोइन के दमदार काम से छा गई थीं.  

1/5

अगर आप वेब सीरीज देखने के शौक़ीन हैं तो ये खबर आपके लिए है.ये सीरीज भारत में ह्यूमन ड्रग ट्रायल पर आधारित एक मेडिकल थ्रिलर है. ये वेब सीरीज सस्पेंस थ्रिलर, ह्यूमन, दवाइयों की दुनिया और हत्या, रहस्य, वासना और हेरफेर के साथ लोगों पर इसके प्रभाव के अप्रत्याशित रहस्यों को उजागर करती है. ऐसे में ये सीरीज आपको जरूर देखनी चहिए. चलिए इसके बारे में बताते हैं. 

 

2/5

हम बात कर रहे हैं साल 2022 में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आई 'ह्यूमन' नाम की वेब सीरीज की, जिसने बिना किसी बड़े प्रचार के और बिना किसी बड़े स्टार के अपना नाम बनाया. लेकिन इसकी कहानी इतनी दमदार थी कि इसने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया.

 

3/5

जहां हर तरफ कंटेंट की भरमार है, ऐसे समय में 'ह्यूमन' ने अपनी चमक ही नहीं, बल्कि अपने साहस से लोगों का ध्यान खींचा. यह सीरीज़ हेल्थकेयर की अंधेरी दुनिया में ले जाती है, जहां गरीबों पर किए जा रहे गैरकानूनी ड्रग ट्रायल्स की चौंकाने वाली हकीकत सामने आती है. 'ह्यूमन' किसी बात को मीठा बनाकर पेश नहीं करती, बल्कि यह दिखाती है कि मुनाफे की होड़ में फार्मा कंपनियां किस हद तक जा सकती हैं, चाहे इसके लिए इंसानी जानें ही क्यों न दांव पर लगानी पड़ें.

 

4/5

ह्यूमन सीरीज जिसमें शेफाली जरीवाला और कृति कुल्हारी लीड रोल में हैं. इसकी कहानी हमें अस्पतालों, रिसर्च लैब्स और नैतिकता व महत्वाकांक्षा के बीच धुंधली होती सीमाओं के भीतर ले जाती है. हर एपिसोड आपको उस सिस्टम की गहराइयों में और खींचता है जो न सिर्फ असली लगता है, बल्कि डरावना भी और यही इसे इतना असरदार बनाता है.

 

5/5

'ह्यूमन' के कुल 10 एपिसोड हैं, और संभावना है कि आप इन्हें एक ही सांस में देख डालेंगे. इसकी लिखाई बेहद धारदार, निर्देशन बेहद केंद्रित और रफ्तार लगभग हर समय पकड़ में रहती है. यह उन शोज़ में से एक है, जो खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक दिमाग में बना रहता है.'ह्यूमन' को 7.6 की आईएमडीबी पर रेटिंग मिली है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;