Advertisement
trendingPhotos2858793
photoDetails1hindi

70 प्रोजेक्ट, 37 सब्जेक्ट और 6 सेमेस्टर; TV की ये खूबसूरत एक्ट्रेस हुई ग्रेजुएट, जानें कोर्स-कॉलेज और फीस

TV Actress Ashnoor Kaur Education Qualification: 21 साल की जिस टीवी एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस झांसी की रानी से अभिनय की शुरुआत की थी और वह ग्रेजुएट हो चुकी हैं, जिसकी कई सारी फोटो और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की है.  

 

1/5

चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये टीवी एक्ट्रेस. हम बात कर रहे 21 साल की अशनूर कौर की. उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस झांसी की रानी से अभिनय की शुरुआत की थी. इस बाद वह 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' में नविका व्यास भटनागर, इसके बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा सिंघानिया और 'पटियाला बेब्स' में मिनी बबीता और 'सुमन इंदौरी' में सुमन शर्मा मित्तल के किरदार में काम किया है. 

 

2/5

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ग्रेजुएशन कोन्वोकेशन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनके खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, करियर से तीन साल का ब्रेक लेकर मैनें कॉलेज की लाइफ को जिया है, ये मेरे लिए सबसे अच्छा समय रहा. इन तीन सालों में 70 प्रोजेक्ट, 37 सब्जेक्ट और 6 सेमेस्टर करके आज फाइनल इस खास दिन तक पहुंच गई हूं. 

 

3/5

अशनूर ने अपनी इस सफलता के लिए अपने टीचर, कॉलेज और फ्रेंड का धन्यवाद किया. बता दें, अशनूर ने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है, जिसका जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी किया है. उन्होंने जय हिन्द कॉलेज से मास मीडिया में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. 

 

4/5

कॉलेज की बात करें, तो जय हिंद कॉलेज एक जूनियर और एक नियमित डिग्री कॉलेज दोनों हैं. यानी की कोई छात्र 10वीं कक्षा के बाद भी आगे की पढ़ाई के लिए इस कॉलेज में एडमिशन ले सकता है. कॉलेज महाराष्ट्र उच्च शिक्षा बोर्ड से संबद्ध है. 

 

5/5

कॉलेज में BAF, BBI, BFM, BDS, BMM, जैसे कई कोर्स में पढ़ाई होती है. फीस की बात करें तो इस ग्रेजुएट लेवल पर अलग-अलग कोर्स की अलग-अलग फीस है. बीएमएस कोर्स की फीस की बात करें, तो एक साल के लिए इस कोर्स की फीस 47,220 रुपये है. हालांकि, लेटेस्ट अपडेट के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;