Biggest Blockbuster Movie: बॉलीवुड में देशभक्ति पर दर्जनों फिल्में बनी हैं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर दर्सकों का खूब प्यार मिला, लेकिन आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 54 साल पहले आई थी और 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में जमी रही और छप्परफाड़ कमाई की. इतना ही नहीं, 23 साल तक कोई दूसरी फिल्म इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई थी. क्या आपने देखी ये फिल्म?
हिंदी सिनेमा में ऐसे कई अभिनेता हुए जिन्होंने हिंदी सिनेमा में देशभक्ति का नया दौर शुरू किया. उनकी फिल्मों न केवल एंटरटेन किया, बल्कि देश के लिए गर्व और इंस्पिरेशन का मैसेज भी मिलता था. अपने लंबे करियर में उन्होंने कई यादगार फिल्में दीं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. इनमें से एक फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जादू चलाया कि वो डेढ़ साल से भी ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में चली.
ये फिल्म उस दौर में आई, जब देशभक्ति के ऊपर कहानियों को दर्शक बेहद पसंद कर रहे थे. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसका रिकॉर्ड 23 साल तक किसी और फिल्म के पास नहीं गया. इस दौरान कई सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इस फिल्म ने अपने दमदार कंटेंट और कलाकारों के शानदार अभिनय के चलते खास पहचान बनाई और आज भी उतनी ही पसंद की जाती है. इसकी कहानी भी बेहद इंस्पायरिंग है.
साल 1971 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम था 'पूरब और पश्चिम'. ये एक ऐसी देशभक्ति फिल्म थी, जिसने लगातार 50 हफ्तों से ज्यादा समय तक दर्शकों का दिल जीत लिया. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका ये रिकॉर्ड बाद में 1994 में सलमान खान की 'हम आपके हैं कौन' ने तोड़ा था. उस समय ये फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी चर्चित रही थी और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था. आज भी इस फिल्म को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जाता है.
इस फिल्म को मनोज कुमार ने ही डायरेक्ट किया था और लीड एक्टर के तौर पर भी नजर आए थे. साथ ही फिल्म में सायरा बानो, प्राण, निरूपा रॉय, मदन पुरी और ओम प्रकाश जैसे दिग्गज कलाकारों ने शानदार अभिनय किया. इसकी कहानी 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के ईग-गिर्द घूमती है. इसमें एक स्वतंत्रता सेनानी के संघर्ष और बलिदान को दिखाया गया है, जिसे धोखा देकर मार दिया जाता है. कहानी आगे उसके बेटे के जीवन सफर और देशभक्ति के जज्बा बयां करती है.
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बेटा पढ़ाई के लिए विदेश जाता है और वहां भारत की महानता को अपने अंदाज में लोगों तक पहुंचाता है. 70 के दशक की शुरुआत में हिंदी सिनेमा में राजेश खन्ना की फिल्मों का बोलबाला था, लेकिन इस फिल्म ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. ये उस साल की सबसे सफल फिल्मों में शामिल रही, जिसने 1 करोड़ के बजट में 4.75 करोड़ की कमाई की थी. खास बात ये है कि आज भी इस फिल्म को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़