Largest Bomber Jets: आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे बड़े बॉम्बर विमानों के बारे में बताने वाले हैं. इन्हें महीद्वीपों के पार हथियार ले जाने के लिए बनाया गया है. सुपरसोनिक Tu-160 और बड़े पंखों वाला B-36 जैसे बड़े विमान भारी सामान लेकर आसानी से उड़ान भरते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
दुनिया के सबसे बड़े बॉम्बर विमान बहुत ज्यादा भारी सामान उठाकर लंबी दूरी तय करने के लिए बनाए गए हैं. ये विमान अपनी विशाल बनावट और ताकत के लिए जाने जाते हैं. आइए जानते हैं 5 बॉम्बर विमानों के बारे में जो आकार और वजन में सबसे आगे हैं.
टुपोलेव टीयू-160 अभी तक का सबसे बड़ा बॉम्बर जेट है. इसकी लंबाई 54.1 मीटर है और यह 2,75,000 किलो तक का वजन लेकर उड़ सकता है. साथ ही इसके पंख भी जरूरत के हिसाब से बदल सकते हैं और इसकी स्पीड भी साउंड से ज्यादा है.
इसके पंखों का फैलाव 70.1 मीटर थी. इसने अमेरिकी वायु सेना में अपनी सेवाएं दी थीं और यह 1,90,000 किलो तक का वजन लेकर उड़ सकता था.
यह बॉम्बर जेट 1950 के दशक से ही उड़ रहा है. 48.5 मीटर लंबा और 56.4 मीटर पंखों के फैलाव वाला ये जेट 219,600 किलोग्राम तक वज़न उठा सकता है.
टुपोलेव टीयू-95 Bear एक रूसी बॉम्बर है. इसकी लंबाई 49.5 मीटर है जो अपनी लंबी दूरी तक उड़ान भरने की क्षमता के लिए जाता है. इसके पंखों का फैलाव 50.1 मीटर है.
यह एक अमेरिकी सुपरसोनिक बॉम्बर है और इसके पंख बहुत ही चौड़े हैं. यह 2,16,000 किलोग्राम तक का वजन लेकर जा सकता है जो आज भी इस्तेमाल हो रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़