90s Most Expensive Show: 90 के दशक के कई शोज ऐसे है जिनका क्रेज उस वक्त के लोगों में आज भी है. जादुई दुनिया, तिलिस्मी कहानियां और इन मैजिकल शोज का ट्राइटिल ट्रैक तक लोगों को इतना ज्यादा पसंद था कि वो आज भी इन फैटेंसी शोज की कहानियां को देखना पसंद करते हैं. आज हम आपको इसी दौर के ऐसे शो के बारे में बताएंगे जिसकी रहस्यमयी कहानियों ने दर्शकों का कई साल तक मनोरंजन किया.
ये शो 'अलिफ लैला' है जो 1993 में पहली बार डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुआ था. जिसे 32 साल हो गए हैं. ये शो उस दौर का सबसे पॉपुलर टेलीविजिन सीरीज थी. जो 'एक हजार एक रातें' पर बेस्ड हैं जिसे 'अरेबियन नाइट्स' नाम से भी जाना जाता है.
इस शो का निर्माण सागर आर्ट्स ने किया था. इस शो को दो पार्ट यानी कि सीजन 1 और सीजन 2 में बनाया था. ये 1993 में शुरू हुआ और 2002 तक चला. डीडी के बाद इसे सब टीवी पर प्रसारित किया गया. लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर 1993 से 1997 तक का पहला सीजन रहा.
ये शो लोगों के बीच ऐसा सस्पेंस और रोमांच क्रिएट करता था कि लोग उसका एक एपिसोड भी देखना मिस नहीं करते थे. ये शो करीबन 3 साल तक चला और इसके कुल 143 एपिसोड बने. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके एक एपिसोड पर खर्चा करीबन 9 लाख आता था उस हिसाब से अगर आप 143 एपिसोड के खर्चे को जोडे़ंगे तो ये काफी मोटी रकम थी.
यानी कि 'अलिफ लैला' सीरियल के 143 एपिसोड का कुल खर्चा 12,870,000 करोड़ हुआ. इस तरह से ये शो उस वक्त का मोस्ट एक्सपेंसिव शो बन गया. इस शो का डायरेक्शन आनंद सागर,प्रेम सागर और मोती सागर ने किया था.इसकी आईएमडीबी पर रेटिंग 8.5 है.
इस शो में फिरोज अली,गिरिजा शंकर, दामिनी कंवल शेट्टी, अरुण गोविल, शाहनवाज प्रधान, शाह नवाज, असलम खान के अलावा कई सितारे थे. इस शो को लोगों ने इतना ज्यादा प्यार दिया था कि इसे आज भी उस दौर के लोग याद करते हैं. खास बात है कि ये शो रामानंद सागर की 'रामायण' से भी ज्यादा महंगा था. 'रामायण' के कुल 78 एपिसोड थे जिसका एक दिन का खर्चा करीबन 9 लाख था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़