Risky Skin Treatment: आजकल हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है और इसके लिए लोग ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. लेकिन कई बार फास्ट और परफेक्ट रिजल्ट पाने की चाह में लोग बिना पूरी जानकारी लिए ऐसे ट्रीटमेंट्स करवा लेते हैं, जो आगे चलकर भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं. कुछ ट्रीटमेंट्स तो स्किन को स्थायी रूप से डैमेज भी कर सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि कोई भी ब्यूटी ट्रीटमेंट कराने से पहले उसके फायदे और नुकसान, दोनों को समझा जाए. यहां जानिए ऐसे 5 कॉमन ट्रीटमेंट्स, जो खूबसूरती बढ़ाने की जगह परेशानी का कारण बन सकते हैं.
ब्लीच से त्वचा तुरंत साफ और चमकदार लगती है, लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स स्किन की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचाते हैं. बार-बार ब्लीच करने से त्वचा पतली और सेंसेटिव हो जाती है. इससे एलर्जी, रैशेज और जलन जैसी परेशानी हो सकती हैं.
लेजर ट्रीटमेंट से अनचाहे बालों से छुटकारा जरूर मिलता है, लेकिन अगर ये गलत मशीन या अनट्रेंड प्रोफेशनल द्वारा किया जाए, तो स्किन जल सकती है, पिग्मेंटेशन हो सकता है या स्थायी दाग भी पड़ सकते हैं. इसलिए ये काम भरोसेमंद प्रोफेशनल्स से ही कराएं.
स्किन को रिन्यू करने के लिए केमिकल पील्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर स्किन टाइप के अनुसार सही पील न चुनी जाए तो ये त्वचा को बुरी तरह जला सकती है. इससे स्किन रेड, इरिटेटेड और डैमेज हो सकती है.
चेहरे की झुर्रियां हटाने और जवां दिखने के लिए कई लोग बोटॉक्स और फिलर्स का सहारा लेते हैं. लेकिन अगर ये गलत तरीके से इंजेक्ट किया जाए, तो चेहरे के फीचर्स बिगड़ सकते हैं, सूजन और लकवे जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं.
ये ट्रीटमेंट ट्रेंड में है, लेकिन खराब क्वालिटी के पिगमेंट्स या गलत टेकनीक से आईब्रो में इन्फेक्शन, स्किन एलर्जी और स्कार्स हो सकते हैं. Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़