Advertisement
trendingPhotos2855696
photoDetails1hindi

कौन हैं प्रिया सचदेव, जिनके पास आ सकती है संजय कपूर की पूरी सल्तनत? 30000 करोड़ की संपत्ति को लेकर परिवार में छिड़ी नई 'महाभारत'

संजय कपूर की रहस्यमयी मौत के बाद एक और बड़ा सवाल सामने खड़ा हो गया है कि क्या अब उनके बिजनेस साम्राज्य की बागडोर उनकी दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव के हाथों में आ जाएगी? 30,000 करोड़ रुपये की बेशकीमती कारोबारी विरासत को लेकर कपूर परिवार में अब जंग के हालात बन चुके हैं. संजय कपूर की मौत के बाद अब उनकी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर इस साम्राज्य के केंद्र में आ गई हैं. जहां एक ओर संजय की मां रानी कपूर ने आरोपों की झड़ी लगा दी है, वहीं दूसरी ओर प्रिया की कंपनी में बढ़ती भूमिका और चेयरमैन पद पर उनकी नियुक्ति ने पारिवारिक विवाद को नया मोड़ दे दिया है.

कौन हैं प्रिया सचदेव कपूर?

1/5
कौन हैं प्रिया सचदेव कपूर?

दिल्ली के एक रिच कारोबारी परिवार में जन्मी प्रिया सचदेव का प्रोफेशनल और पर्सनल सफर बेहद दिलचस्प रहा है. उनके पिता अशोक सचदेव ऑटोमोबाइल डीलर हैं. प्रिया ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) से मैथ्स और बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की और UCLA में भी शिक्षा प्राप्त की. वह मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं और 2005 की फिल्म नील एन निक्की में एक छोटा रोल भी कर चुकी हैं.

प्रिया सचदेव कपूर का करियर

2/5
प्रिया सचदेव कपूर का करियर

प्रोफेशनल करियर की शुरुआत उन्होंने लंदन में क्रेडिट सुइस फर्स्ट बॉस्टन के मर्जर एंड एक्विजिशन डिवीजन से की. भारत लौटने के बाद उन्होंने ऑटोमोबाइल रिटेल, इंश्योरेंस, फैशन और ई-कॉमर्स जैसे सेक्टर में भी काम किया. वह TSG इंटरनेशनल मार्केटिंग की फाउंडर हैं और लग्जरी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'रॉक एन शॉप' की को-फाउंडर रह चुकी हैं. आज वह सोना कॉमस्टार में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और कपूर फैमिली की इन्वेस्टमेंट कंपनी 'ऑरियस इन्वेस्टमेंट' की डायरेक्टर भी हैं.

रानी कपूर के गंभीर आरोप

3/5
रानी कपूर के गंभीर आरोप

संजय कपूर की मां रानी कपूर ने हाल ही में कंपनी की सालाना आम बैठक से पहले बोर्ड को पत्र लिखकर कई आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि बेटे की मौत के बाद उन्हें दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए इमोशनली ब्लैकमेल किया गया. उनका आरोप है कि परिवार की ओर से गलत प्रतिनिधित्व किया गया और विरासत पर कब्जे की कोशिश की गई. रानी ने संजय की मौत को भी नेचुरल नहीं माना और SEBI को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की. वहीं, AGM की वैधता को चुनौती देने के उनके प्रयास को कंपनी ने खारिज कर दिया, यह कहते हुए कि रानी कानूनी तौर पर शेयरहोल्डर नहीं हैं.

विरासत की जंग और नई चुनौतियां

4/5
विरासत की जंग और नई चुनौतियां

संजय कपूर की मृत्यु के बाद प्रिया सचदेव को कंपनी का चेयरमैन बनाए जाने से पारिवारिक तनाव और गहरा गया है. रानी कपूर इस फैसले से नाखुश हैं और इसे पारिवारिक सहमति के बगैर लिया गया कदम बता रही हैं. हालांकि, प्रिया की प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरिएंस को देखते हुए कंपनी में उनका प्रभावशाली होना स्वाभाविक भी माना जा रहा है.

30 हजार करोड़ के लिए पारिवारिक जंग

5/5
30 हजार करोड़ के लिए पारिवारिक जंग

बहरहाल, 30,000 करोड़ रुपये की इस संपत्ति को लेकर शुरू हुई यह पारिवारिक जंग अब सिर्फ घर की चारदीवारी तक सीमित नहीं रही. बिजनेस और बॉलीवुड दोनों क्षेत्रों में यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रिया सचमुच इस साम्राज्य की अगली वारिस बनेंगी या रानी कपूर के आरोप इस कहानी में नया मोड़ लाएंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;