Advertisement
trendingPhotos2855773
photoDetails1hindi

जब पेड़ के पीछे साड़ी बदलती थी काजोल, करण जौहर ने सुनाया DDLJ से जुड़ा मजेदार किस्सा

हाल ही में करण जौहर ने 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है. उन्होंने में फिल्म के लिए स्विट्जरलैंड में हुई शूटिंग के बारे में बताया.  

1/5

शाहरुख खान और काजोल की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्मों में से एक है. यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी यूके, यूरोप और भारत में सेट थी. फिल्म का एक बड़ा हिस्सा स्विट्जरलैंड में शूट हुआ था. हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान का कई मजेदार किस्सा बताया. उन्होंने बताया कि फिल्म का कुछ हिस्सा स्विट्जरलैंड में शूट हो रहा था. तब वहां पर सिर्फ 21 लोगों की टीम थी. करण जौहर ने फिल्म के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था...

 

2/5

करण जौहर ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए जे शेट्टी के पॉडकास्ट में कई बाते शेयर की. बता दें कि इस फिल्म में करण जौहर ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. करण ने बताया कि इस लिए काम करना उनके लाइफ का सबसे बेहतरीन अनुभव रहा. छोटी सी टीम के साथ उन्होंने सारा काम खुद ही किया था.

 

3/5

करण जौहर ने बताया कि उन्होंने फिल्म की हीरोइनों के लिए एक्सेसरीज रेलवे स्टेशनों से सस्ते दामों पर खरीदी थीं. करण कहते हैं, 'जब हम स्विट्जरलैंड में शूट कर रहे थे, तब हम सिर्फ 21 लोगों की एक टीम थे. बस 21 लोग एक बस में फिल्म बना रहे थे. हम एक ही बस में बैठते थे, घूमते थे और जब आदित्य चोपड़ा को कोई लोकेशन सुंदर लगती, तो वह कहते कि रुको, ये जगह बहुत खूबसूरत है, चलो यहीं शूट करते हैं.’

 

4/5

करण ने आगे कहा कि शूटिंग के दौरान कपड़े चेंज में करने की कोई व्यवस्था नहीं थी. उन्हें खुले मैदान में ही कपडे चेंज करने पड़ते थे. ऐसे में काजोल को पेड़ के पीछे ले जाकर उन्हें साड़ी पहनने के लिए कहा जाता था. करण ने कहा, ‘हम काजोल को पेड़ के पीछे ले जाते थे और उन्हें साड़ी पहनाते थे और शाहरुख कहीं भी कपड़े बदल लेते थे, फिर आकर शूट करते थे और फिर हम सब वापस उस बस में बैठ जाते थे.’

 

5/5

करण ने बताया कि कई बार शाहरुख-काजोल को क्रू का काम भी करना पड़ता था. दरअसल पहाड़ों पर शूटिंग के दौरान सभी लोगों को इक्विपमेंट्स उठाकर चलना होता था. पॉडकास्ट के दौरान करण ने ऐसे कई किस्से शेयर किए.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;