Advertisement
trendingPhotos2855704
photoDetails1hindi

‘महावतार नरसिम्ह’ या ‘हरि हर वीरा मल्लू’... ‘सैयारा’ को टक्कर देने आईं 2 बड़ी फिल्में, किस की गूंजी दहाड़, किसा हुआ बुरा हाल

Box Office Collection: शुक्रवार को कई नई फिल्में सिनेमाघरों में आईं, जिनमें साउथ और हॉलीवुड की फिल्में भी शामिल हैं. लेकिन इन सबके बीच मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ अब भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते बाद भी शानदार कमाई जारी रखी है. खास बात ये है कि ‘सैयारा’ अब भी हर दिन अच्छी कमाई कर रही है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. चलिए जानते हैं बाकी फिल्मों के हाल कैसे हैं.

शुक्रवार एक था रिलीज हुई कई फिल्में

1/5
शुक्रवार एक था रिलीज हुई कई फिल्में

बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को कई नई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें साउथ सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्में शामिल हैं. लेकिन इन सबके बीच भी मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. एक हफ्ता पूरा होने के बाद भी यह फिल्म दर्शकों को थियेटर तक खींच रही है. ‘सैयारा’ का क्रेज अब भी बना हुआ है और हर दिन यह कोई न कोई नया रिकॉर्ड बना रही है. जानिए शुक्रवार को किन फिल्मों ने कैसा परफॉर्म किया. 

9वें दिन कैसा रहा हाल?

2/5
9वें दिन कैसा रहा हाल?

मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में शानदार कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी दमदार रही है. शुक्रवार को यानी आठवें दिन फिल्म ने 18 करोड़ रुपए की कमाई की. हालांकि, शुक्रवार को ये थोड़ी कम रही. 9वें दिन फिल्म ने 16 लाख का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 190.91 हो गई है और अब उम्मीद लगाई जा रही है कि 60 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म कुछ दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. 

दूसरे दिन हुआ बुरा हाल

3/5
दूसरे दिन हुआ बुरा हाल

टॉलीवुड की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने प्रीमियर और पहले दिन अच्छी शुरुआत की थी. पवन कल्याण के फैंस ने इस फिल्म को खूब सराहा, लेकिन दूसरे दिन फिल्म का जादू फीका पड़ गया. फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. अच्छी माउथ पब्लिसिटी न मिलने की वजह से फिल्म की पकड़ कमजोर हो गई. फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 8 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की टोटल कमाई 55.50 करोड़ रही. 

ठीक ठाक रहा पहला दिन

4/5
ठीक ठाक रहा पहला दिन

हॉलीवुड की मशहूर कंपनी मार्वल स्टूडियोज की नई फिल्म ‘द फैंटास्टिक 4 फर्स्ट स्टेप्स’ को लेकर दर्शकों में अच्छा खासा उत्साह था. फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि, मार्वल की फिल्मों का क्रेज हमेशा बना रहता है, इसलिए इस फिल्म ने भी पहले दिन ठीक-ठाक परफॉर्म किया. फिल्म ने पहले दिन भारत में 5.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. मार्वल का नाम ही दर्शकों को थियेटर तक खींच लाता है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड में अच्छी कमाई कर सकती है. 

बॉक्स ऑफिस गूंजी दहाड़

5/5
बॉक्स ऑफिस गूंजी दहाड़

‘केजीएफ’ और ‘कांतारा’ जैसी फिल्मों के प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स की नई फिल्म ‘महावतार नरसिम्ह’ ने भी दर्शकों का खूब ध्यान खींचा. इस फिल्म को 3डी में 5 भाषाओं में रिलीज किया गया. हालांकि, फिल्म के पहले दिन की कमाई कम रही. पहले दिन फिल्म ने 2.29 करोड़ की कमाई की. लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि शनिवार और रविवार बच्चों के वीकेंड पर इस फिल्म के शो हाउसफुल जाएंगे और ये शानदार कमाई करने में कामयाब साबित होगी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;