Advertisement
trendingPhotos2874711
photoDetails1hindi

1997 में 170 मिनट की सनी देओल की इस फिल्म की आंधी में उड़ गया था बॉक्स ऑफिस, पाकिस्तान भी रोया था 'खून के आंसू'; बजट सुन होंगे हैरान

साल 1997 में मेकर्स ने एक ऐसी फिल्म बना डाली थी, जो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाने लगी थी और उस फिल्म का नाम था 'बॉर्डर'. सबसे खास बात यह थी कि इस फिल्म में एक नहीं बल्की कई सारे एक्टर एक साथ नजर आए थे.

1/6

1997 Sunny Deol Highest Earning Film: साल 1997 में आई सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' की बात ही कुछ और थी. देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और रिलीज के साथ यह फिलम सिनेमाघरों में छा गई थी. यह  फिल्म तो आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

 

2/6

जेपी दत्ता द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित 'बॉर्डर' का अलग ही क्रेज था. यह फिल्म साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड थी. फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे, जबकि तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में थें.

 

3/6

फिल्म 'बॉर्डर' की कहानी से लेकर इसके गाने और कलाकारों की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था. बहुत कम लोग जानते हैं कि सनी देओल और सुनील शेट्टी स्टारर इस फिल्म की शूटिंग पूरे 75 दिन चली थी. 

 

4/6

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कुल कमाई 65.57 करोड़ रुपये हुई थी. इतना ही नहीं, यह साल 1997 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. वहीं, साल 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शाहरुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' थी.

 

5/6

फिल्म 'बॉर्डर' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की लेकिन मेकर्स को इससे खुशी नहीं हुई थी. एक इंटरव्यू के दौरान मेकर्स ने कहा था कि ये फिल्म इतनी सफल हुई कि उनकी किसी और फिल्म को याद ही नहीं किया जाता. यही वजह है कि 'बॉर्डर' की सफलता से मेकर्स इतने खुश नहीं हुए.

 

6/6

मल्टीस्टारर में सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, तब्बू, पुनीत इस्सर, राखी गुलजार, पूजा भट्ट जैसे सितारों ने काम किया था. भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 वॉर पर बनी ‘बॉर्डर’ उस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;