Advertisement
trendingPhotos2874722
photoDetails1hindi

हरतालिका तीज के लिए लहंगे के साथ बनवाएं ये 5 स्टाइलिश ब्लाउज, हर कोई पूछेगा टेलर का पता!

Lehenga Blouses For Hartalika Teej:  तीज का त्योहार आते ही बाजारों में हर जगह रौनक बढ़ जाती है. महिलाएं पहले से ही कई चीजों की खरीदरी कर लेती हैं. हरतालिका तीज का त्योहार इस बार 26 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. ये तीज महिलाओं के लिए काफी ज्यादा खास मानी जाती हैं. अगर आप इस तीज पर लहंगा पहनने की सोच रही हैं, तो टेलर से कुछ स्टाइलिश ब्लाउज के डिजाइन को आप सिलवा सकती हैं, जिसको देखने के बाद हर कोई आपकी जमकर तारीफ करेगा.

कैप डिजाइन ब्लाउज

1/5
कैप डिजाइन ब्लाउज

अगर आप इस हरतालिका तीज पर सबसे खूबसूरत और हटके दिखना चाहती हैं, तो इस तरह का कैप डिजाइन ब्लाउज आप आज ही टेलर से बनवां दें. इसको पहनकर आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे और ये काफी ट्रेंडी-स्टाइलिश भी है.

स्ट्रेपलेस डिजाइन ब्लाउज

2/5
स्ट्रेपलेस डिजाइन ब्लाउज

अगर आप हरतालिका तीज पर थोड़ा सा ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो स्ट्रेपलेस  डिजाइन ब्लाउज को आप पहन सकती हैं. इसको पहनकर हर किसी की निगाहें आप पर ही टिंकी रहेंगी और आपकी खूबसूरती निखरकर आएगी.

 

मिरर वर्क का हाईनेक डिजाइन ब्लाउज

3/5
मिरर वर्क का हाईनेक डिजाइन ब्लाउज

अगर आप लहंगे के साथ में कुछ सिंपल -सोबर लुक को अपनाना चाहती हैं, तो आप मिरर वर्क का हाईनेक डिजाइन ब्लाउज को आप टेलर से सिलवा सकती हैं. इस तरह का ब्लाउज हर उम्र की महिलाएं आसानी से पहन सकती हैं.

 

फ्रंट ओपन ब्लाउज

4/5
फ्रंट ओपन ब्लाउज

अगर आप हरतालिका तीज पर खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो आप  फ्रंट ओपन ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं. इस तरह का डिजाइन काफी ज्यादा पसंद आता है. 

कोटी डिजाइन ब्लाउज

5/5
कोटी डिजाइन ब्लाउज

अगर आप लहंगे के साथ में स्टाइलिश ब्लाउज  सिलवाना चाहते हैं, तो आप कोटी डिजाइन ब्लाउज को इस तरह से सिलवाकर पहन सकती हैं. आपके लुक में चार-चांद लगाने के लिए ये काफी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;