Advertisement
trendingPhotos2874752
photoDetails1hindi

जमीन से 19300 फीट की ऊंचाई, पहाड़ों का सीना चीर कर बनी ये सड़क, 52 KM के सफर में रोमांच अपार पर सांसों के लिए जंग, हर कदम पर खतरा

Umlingla Pass Road :  भारत में रोड नेटवर्क का बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है. जंगल, पहाड़, नदियां, समंदर तक सड़कों का नेटवर्क फैल रहा है.  कोई छोटी सड़क तो कोई लंबाई का बादशाह, लेकिन एक सड़क ऐसी भी है, जिसके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. दुनिया का सबसे ऊंची सड़क भारत में बनी है.

India Highest Road

1/6
 India Highest Road

India Highest Road: भारत में रोड नेटवर्क का बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है. जंगल, पहाड़, नदियां, समंदर तक सड़कों का नेटवर्क फैल रहा है.  कोई छोटी सड़क तो कोई लंबाई का बादशाह, लेकिन एक सड़क ऐसी भी है, जिसके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. दुनिया का सबसे ऊंची सड़क भारत में बनी है. इसकी ऊंचाई इतनी है कि वहां गुजरने वालों की सांसें उखड़ने लगती है.  

दुनिया की सबसे ऊंची सड़क भारत में

2/6
 दुनिया की सबसे ऊंची सड़क भारत में

 

दुनिया की सबसे ऊंची सड़क भारत के लेह-लद्दाख में बनी है.  19,300 फीट की ऊंचाई पर बनी उमलिंग ला भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे ऊंची सड़क है. जमीन से 19,300 फीट पर बनी ये सड़क ये एवरेस्ट कैंप से भी ऊंची है. उमलिंगला दर्रे पर स्थित यह रोड 52 किलोमीटर लंबी है. भारत और चीन की सीमा से कुछ दूरी पर स्थित इस सड़क की मदद से आप चीन सीमा तक पहुंच जाएंगे.

जितना ऊंचा उतना ही खतरनाक

3/6
 जितना ऊंचा उतना ही खतरनाक

 

ये सड़क जितना ऊंचा है, उतना ही खतरनाक भी. घुमावदार रास्ते और खतरनाक मोड़ इस रास्ते का रोमांच बढ़ाते हैं. खासकर जिन्हें एंडवेंचर का शौक है. इस सड़क पर गाड़ी चलाना आसान नहीं है. इसके रोमांच का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उमलिंग ला दर्रा की ऊंचाई नेपाल के एवरेस्ट का बेस कैंप की ऊंचाई इससे कम है.   

सांस लेने में आती है दिक्कत

4/6
 सांस लेने में आती है दिक्कत

 

रोमांच तो सही है, लेकिन यहां सांस लेने में कई बार दिक्कत आ जाती है. सर्दी के मौसम में यहां का तापमान -40 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है. यहां का ऑक्सीजन लेवल करीब 50% कम होती है.  बता दें कि इससे पहले दुनिया की सबसे ऊंची सड़क का खिताब बोलिविया के नाम था, जिसकी ऊंचाई  18,953 फीट थी.   

जल्द बदल जाएगा खिताब का दावेदार

5/6
 जल्द बदल जाएगा खिताब का दावेदार

 

बता दें कि जल्द ही दुनिया के सबसे ऊंची सड़क का खिताब उमलिंग ला से छीन कर लिकारू-मिग ला-फुक्चे के नाम हो जाएगा.  उमलिंग ला से करीब 100 फीट ऊंची  सड़क के निर्माण का काम शुरू हो गया.  बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की ओर इस सड़क का निर्माण शुरू हो चुका है.   

सफर में खतरा

6/6
सफर में खतरा

जितना रोमांचक ये सफर है,उतना की खरतनाक भी. इस सड़क पर घुमारदार मोड़ खतरे से भरे हैं. गाड़ियां कम चलती है, इसलिए काफी सुनसान रहता है. अधिकांश वहीं लोग इस सड़क पर चलते हैं. जो रोमांच के शौकीन हैं.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;