Most Trending Film On OTT: ओटीटी पर हर साल, हर महीने और हर हफ्ते नई-नई फिल्में रिलीज होती हैं, जिनको ओटीटी लवर्स का काफी प्यार मिलता है, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जो सालों पहले रिलीज हुई होती हैं बावजूद इसके ओटीटी पर लंबे समय से ट्रेंड कर रही होती हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सालों पहले सिनेमाघरों में आई थी और छप्परफाड़ कमाई करने के बाद ओटीटी पर दस्तक दी और अब तक छाई हुई है.
बड़ी उम्मीदों और शानदार कहानी के साथ एक मशहूर निर्देशक ने इस फिल्म को बनाया था. जैसे ही उनका नाम सामने आया, लोग मान गए कि कुछ बड़ा और खास आने वाला है. उनकी हर फिल्म में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. इस बार भी उनकी सोच और निर्देशन में वो बात थी जिसने सबका ध्यान खींचा. फिल्म के हीरो ने अपने अभिनय से जान डाल दी, वहीं खलनायक ने भी अपने अंदाज से खूब तारीफें बटोरीं.
ये फिल्म थी ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’, जो 10 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई थी. इसे एस.एस. राजामौली ने डायरेक्ट किया और इसकी कहानी उनके पिता के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी. फिल्म की खासियत थी इसका ग्रेंड सेट, शानदार अंदाज और मजबूत कहानी. सभी कलाकारों ने अपने हर सीन में इतनी ईमानदारी से काम किया कि हर किरदार असली लगने लगा. लोग इस फिल्म के दीवाने हो गए थे और सिनेमाघरों के बाद लंबी लाइने लगने लगी थीं.
फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया जैसे बड़े नाम थे जिन्होंने अपने-अपने रोल में जान फूंक दी. फिल्म के डायलॉग्स, इमोशन्स और सीन इतने इंप्रेसिव थे कि दर्शक शुरू से आखिर तक स्क्रीन से अपनी नजरें तक हटा नहीं पाए थे. हर फ्रेम में कुछ न कुछ नया एक इंटरेस्टिंग देखने को मिला. इसका बजट करीब 180 करोड़ था, लेकिन इसने दुनिया भर में 600 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की और कुछ ऐसा ही दूसरे पार्ट के साथ बी हुआ.
इसकी अपार सफलता के बाद इसका दूसरा पार्ट लाया गया, जिसका नाम था ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’, जो 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पहली फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया और लोगों को बताया 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'. कमाल की बात ये है कि इस फिल्म का बजट 250 करोड़ था और इसने 1700 करोड़ से भी ज्यादा का रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया. यानी कुल मिलकर इन दोनों पार्ट्स का बजट 800 करोड़ और कमाई 2300 से ज्यादा था.
आज भी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जमकर देखी जा रही है. इतना ही नहीं, पिछले 48 घंटों में गूगल पर इसे काफी सर्च किया गया है, जिसके पीछे की खास वजह ये है कि इसके पहले पार्ट की 10वीं सालगिरह के मौके पर मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया. वे अक्टूबर 2025 में ‘बाहुबली: एन एपिक’ नाम से इसका कंबाइंड वर्जन आने वाला है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उसके आने का बेसब्री से इंतार कर रहे हैं. सब ये देखना चाहते हैं दोनों पार्ट साथ में कैसे लगेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़