Bollywood Most Postponed Movie: हर साल बॉक्स ऑफिस पर दर्जनों फिल्में आती हैं, जिनमें से कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे होते हैं, जिनको कई बार टाला जा चुका होता है, जो फैंस को काफी दुखी भी कर देता है. आज हम आपको 3 साल पुरानी एक ऐसी ही मेगा बजट फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको 8 साल में 6 बार टाला गया. लेकिन जब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई तो इसने छप्परफाड़ कमाई करते कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था.
ऐसी कई फिल्में हैं, जिनको कई बार टाला गया और लंबे समय बाद सिनेमाघरों में उतारा गया. जब लोग किसी फिल्म का सालों से इंतजार कर रहे हों और वो बार-बार पोस्टपोन होती जाए, तो ये वाकई दिल तोड़ देने वाली बात होती है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एक या दो नहीं बल्कि कई बार टाला गया. ये फिल्म जब 2014 में अनाउंस हुई थी, तब लोगों में जबरदस्त उत्साह था. सबसे पहले इस 2016 में टाला गया था, जिसके बाद इसके टलने का सिलसिला शुरू हो गया.
हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा’ की, जिसका इंतजार दर्शकों ने सालों तक किया. पहले ये फिल्म 2019 में इंडिपेंडेंस डे पर आने वाली थी, लेकिन फिर इसे क्रिसमस के लिए टाल दिया गया. इसके बाद सितंबर 2020 की तारीख तय की गई, लेकिन कोरोना महामारी ने सब कुछ बदल दिया और फिल्म फिर से दिसंबर 2020 के लिए शिफ्ट कर दी गई. हालात नॉर्मल नहीं हुए तो मेकर्स ने इसे फिर टाल दिया. आखिरकार फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में पहुंची और दर्शकों का खूब प्यार बटोरा.
कमाल की बात ये है कि ये फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. पहले ही दिन इसने करीब 75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जो किसी भी फिल्म के लिए एक बड़ी शुरुआत मानी जाती है. धीरे-धीरे इसका क्रेज इतना बढ़ा कि इसका टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 418 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. ये फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक विज़ुअल एक्सपीरियंस बन गई थी, जिसमें शानदार VFX और दमदार कहानी देखने को मिली. कोविड के बाद ये पहली फिल्म थी, जिसने दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींचा.
इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को पहली बार साथ देखा गया और उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के लिए ये एक बड़ा कदम था. इस फिल्म में शाहरुख खान का भी एक छोटा लेकिन खास रोल था, जिसे लोगों ने 'स्वदेस' के मोहन भार्गव से जोड़कर खूब सराहा. कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म का पहले नाम ‘ड्रैगन’ रखा गया था, क्योंकि कहानी में हीरो का अग्नि से गहरा रिश्ता था, लेकिन बाद में टाइटल को बदलकर 'ब्रह्मास्त्र' कर दिया गया.
‘ब्रह्मास्त्र’ की एक और खास बात ये थी कि इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन जैसे दिग्गज भी नजर आए. ये करीब 20 साल बाद था जब दोनों एक ही फिल्म में थे, हालांकि उन्होंने साथ में कोई सीन शेयर नहीं किया. फिर भी, इनकी मौजूदगी ने फिल्म को एक खास मजबूती दी. इस फिल्म ने न सिर्फ कमाई के रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई. तभी से लोग इसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें और भी बड़े सरप्राइज हो सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़