Bollywood Movies with Longest Runtime: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो लंबी रनटाइम के बावजूद दर्शकों की फेवरेट रहीं. आज बात करेंगे बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही हिट फिल्मों के बारे में जो लंबी होने के बावजूद भी बोरियत भरी नहीं लगती हैं. चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में...
3 घंटा 30 मिनट की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' सुपरहिट फिल्म रही. इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल और करीना कपूर खान लीड रोल में थे. वहीं फिल्म में रानी मुखर्जी ने कैमियो किया था. रिपोर्ट्स क मुताबिक इस फिल्म ने 119.29 करोड़ की कमाई की थी.
'हम दिल दे चुके सनम' बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और ऐश्वर्या राय के फैंस के लिए कई मायनों में खास है. 1999 में रिलीज होने वाली इस फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 8 मिनट था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 43.86 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' शाहरुख खान और काजोल के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. 3 घंटा 9 मिनट की ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई. 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 89.61 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म का नाम साल की हाईएस्ट ग्रॉसर की लिस्ट में शामिल हुआ.
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के साथ ही कई नए सितारों को लेकर बनी ये फिल्म युवा वर्ग के बीच काफी पॉपुलर हुई थी. इस फिल्म के गाने और डायलॉग भी खूब चर्चा में रहे. फिल्म मोहब्बतें का रनिंग टाइम 3 घंटे 36 मिनट था.
हिंदी सिनेमा के इतिहास में अपनी खास जगह बनाने वाली आमिर खान स्टारर फिल्म लगान बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म का रनिंग टाइम 3 घटे 44 मिनट का है. इतनी लंबी फिल्म होने के बावजूद ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़