Advertisement
trendingPhotos2858283
photoDetails1hindi

याद है राज की 'खूबसूरत भूतनी'? फिल्म में बोल्ड सीन रातोंरात बनी स्टार; फिर हो गईं गुमनाम

बिपाशा बसु और डिनो मोरिया की हॉरर फिल्म 2002 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक दर्शकों के बीच खूब पसंद किए गए. इस फिल्म की खूबसूरत 'भूतनी' के भी उन दिनों काफी चर्चे थे...  

1/5

साल 2002 में एक ऐसी हॉरर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच डाला थी. रिलीज के साथ ही फिल्म 'राज' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और आज भी यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. डिनो मोरिया और बिपाशा बासु की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और साल की ये तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

 

2/5

विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी 'राज' फिल्म में डीनो मोरिया और बिपाशा बसु की केमेस्ट्री के अलावा राज में आशुतोष राणा और मालिनी शर्मा जैसे स्टार भी थे. मालिनी शर्मा ने 'राज' फिल्म में 'भूतनी' का किरदार निभाया था. क्या आपको राज फिल्म की 'खूबसूरत भूतनी' मालिनी शर्मा याद हैं?

 

3/5

'राज' में अपने 'भूतनी' के किरदार से मालिनी शर्मा ने दर्शकों को खूब डराया. ये मालिनी शर्मा की डेब्यू फिल्म थी. अपनी पहली ही फिल्म से वह रातों-रात स्टार बन गईं और फिल्म की सफलता के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. लेकिन, अफसोस कि 2003 में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का जी सिने अवॉर्ड जीतने और फिल्म की अपार सफलता के बाद भी मालिनी का करियर आगे नहीं चल सका. 

4/5

राज के बाद मालिनी को महेश भट्ट की 'गुनाह' ऑफर हुई, लेकिन शूटिंग शुरू होने के 2 दिन पहले ही वह फिल्म से निकाल दी गईं. जिसके बाद बिपाशा बसु इस फिल्म में डीनो मोरिया के साथ दिखाई दीं. उन दिनों इस जोड़ी को लेकर दर्शकों में गजब का ही क्रेज था.

 

5/5

मालिनी शर्मा धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से दूर होती गईं और अब गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने डेब्यू से पहले ही शादी कर ली थी. उन्होंने 'तुम बिन' फेम अभिनेता प्रियांशु चटर्जी से 1997 में शादी की थी, लेकिन 2001 में ही मालिनी और प्रियांशु चटर्जी का तलाक हो गया. मालिनी पर्दे से पूरी तरह गायब हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;