Advertisement
trendingPhotos2860945
photoDetails1hindi

8 दोस्त और मौत का खौफनाक खेल... 1 घंटा 43 मिनट की इस फिल्म के हर सीन को देख निकलेगी चीख, आते ही Netflix पर बनी नंबर 1

OTT Most Trending Horror Film: आज हम आपको 2025 में एक ऐसी हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको यकीनन आप अकेले पूरी नहीं देख पाएंगे. इस फिल्म की कहानी 8 दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-एक कर मौत के घाट उतने लगते हैं और मौत का ये सिलसिला थमने का नाम नहीं लेता. फिल्म में कई सीन इतने खौफनाक हैं कि आपके होश उड़ जाएंगे और अपनी आंखें बंद करने पर मजबूर हो जाएंगे.

2025 की सबसे खौफनाक फिल्म

1/5
2025 की सबसे खौफनाक फिल्म

वैसे तो इस साल कई फिल्में रिलीज हुई, जिनमें रोमांस, एक्शन-थ्रिलर फिल्में शामिल हैं, लेकिन आज हम आपको इसी साल रिलीज हुई एक ऐसी डरावनी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अकेले देखने की हिम्मत बहुत कम लोगों में होगी. फिल्म की कहानी 8 दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक एक कर मौत के घाट उतने लगते हैं, लेकिन ये उनके साथ एक बार नहीं, बल्कि बार-बार होता है. हर मौत के बाद डर और गहराता होता जाता है. 

एक वीडियो गेम से इंस्पायर है ये हॉरर फिल्म

2/5
एक वीडियो गेम से इंस्पायर है ये हॉरर फिल्म

खास बात ये है कि ये हॉरर फिल्म 2015 में आए एक मशहूर वीडियो गेम से इंस्पायर है. इसका निर्देशन डेविड एफ. सैंडबर्ग ने किया है, जो इससे पहले Lights Out और Annabelle: Creation जैसी हॉरर फिल्में बनाकर लोगों को डरा चुके हैं. कहानी क्लोवर नाम की लड़की की है, जो अपनी बहन मेलानी की तलाश में अपने दोस्तों के साथ एक मिस्टीरियस वैली जाती है. लेकिन वहां वे सब एक टाइम लूप में फंस जाते हैं, जहां हर रात उन्हें डरावनी मौत का सामना करना पड़ता है.

हर सीन पर निकलेगी चीख

3/5
हर सीन पर निकलेगी चीख

इस हॉरर फिल्म का नाम है 'अनटिल डॉन' (Until Dawn). फिल्म में एला रुबिन ने क्लोवर का किरदार निभाया है, जबकि माइकल सिमिनो, ओडेसा अजिओन, जी-यंग यू, बेलमॉन्ट कैमेली और माया मिशेल भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. पीटर स्टॉर्मर ने फिर से गेम वाला डॉ. एलन जे. हिल का किरदार निभाया है. फिल्म की स्क्रिप्ट गैरी डौबरमैन और ब्लेयर बटलर ने लिखी है. ये फिल्म R-रेटेड है और इसमें स्लैशर, गोर और फाउंड फुटेज जैसे कई हॉरर स्टाइल का जबरदस्त मेल हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर भी खूब की थी कमाई

4/5
बॉक्स ऑफिस पर भी खूब की थी कमाई

इस फिल्म का हर सीन देख आपके हालत खराब हो जाएगी. इस फिल्म का बजट करीब 480 करोड़ रुपये (60 मिलियन) है और इसने वर्ल्डवाइड करीब 720 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आई थी और जबरदस्त हिट हुई थी. इसके बाद 24 जुलाई को इससे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया. ओटीटी पर आते ही ये फिल्म टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई, जिसको अब तक मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं, जिसके चलते ये नंबर 1 पर आ चुकी है. 

6 दिनों से टॉप 10 के लिस्ट में बनी नंबर 1

5/5
6 दिनों से टॉप 10 के लिस्ट में बनी नंबर 1

इस फिल्म को ओटीटी पर 6 दिन हो चुके हैं और ये नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. लोग इस फिल्म को बार-बार देख रहे हैं क्योंकि इसका टाइम लूप और हर रात आने वाला नया खतरा दर्शकों को बांधे रखता है. ये फिल्म खासकर अमेरिका और भारत में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. कुछ गेमिंग लवर्स ये गेम से थोड़ी अलग भी लगी, लेकिन आम दर्शकों को ये काफी पसंद आई है. फिल्म को 67% पॉपकॉर्नमीटर और IMDb पर 5.8/10 की रेटिंग मिली है. ये एक एंटरटेनिंग हॉरर फिल्म है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;