OTT Trending Bollywood Hit Movie: 2023 और 2024 के बाद इस साल भी बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों नें दस्तक दी, जिनमें से कुछ ने धमाकेदार कमाई करने के बाद ओटीटी पर एंट्री मारी और छा गई. आज हम आपको इसी साल आई एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी खास बात ये है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से उतने के महज 15 दिनों के अंदर ही ओटीटी पर जबरदस्त एंट्री मारी और अब ये नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. क्या आपने देखी?
आमतौर पर सिनेमाघरों से उतरने के बाद फिल्म 56 दिनों के बाद ओटीटी पर दस्तक देती हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसी एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ 15 दिनों के अंदर ही जबरदस्त एंट्री मारी और अब नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. ऐसे काफी सारे लोग हैं जो इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए और लंबे समय से इसके ओटीटी पर आने का वेट कर रहे थे और अब उनका इंतजार पूरा हो चुका है. फिल्म को बड़ी संख्या में ओटीटी पर व्यूज मिल रहे हैं, जिसके चलते ये ट्रेंड कर रही है.
हम यहां पिछले महीने बड़े पर्दे पर आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' की बात कर रहे हैं, जिसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है और निर्माता हैं दिनेश विजान. फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार साथ नजर आए. इसके अलावा फिल्म में कुमुद मिश्रा, रेवती, संजय मिश्रा, सीमा पहवा, शारिब हाशमी और कई जाने-माने कलाकार भी नजर आ रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. ये फिल्म पिछले महीने 9 मई को सिनेमाघरों में आई थी, जिसको काफी पसंद किया गया था.
इस फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी मजेदार और दिल को छू जाने वाली लगी. कहानी बनारस के रंजन और तितली की है. तितली के पिता चाहते हैं कि रंजन दो महीने के अंदर सरकारी नौकरी पा ले, तभी वो शादी की इजाजत देंगे. रंजन भगवान शिव से एक वादा करता है, लेकिन वो उस वादे को भूल जाता है. इसके बाद कहानी में मजेदार मोड़ आता है रंजन एक अजीब टाइम लूप में फंस जाता है. हर दिन वही हल्दी की रस्म दोहराई जाती है और शादी की असली तारीख कभी आती ही नहीं. फिल्म काफी मजेदार है.
इस फिल्म ने दर्शकों का हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया था. इस फिल्म की कहानी रोमांस, वादों और मजेदार घटनाओं से भरी हुई है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे किस्मत और विश्वास का खेल इंसान की जिंदगी को उलझा देता है. रंजन हर सुबह एक नई उम्मीद के साथ उठता है लेकिन शाम तक फिर निराश हो जाता है. फिल्म में शादी की तैयारियों, हल्दी रस्मों और परिवार के बीच की इमोशन्स को बहुत ही दिलचस्प और हल्के-फुल्के कॉमेडी भरे अंदाज में दिखाया गया है. ये एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है.
हालांकि, रिलीज से पहले फिल्म को कुछ विवादों का सामना करना पड़ा था. ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में आई थी और 6 जून को इसको प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया. यानी सिर्फ 15 दिनों के अंदर ही फिल्म को ओटीटी पर जारी कर दिया गा. बावजूद इसके दर्शकों ने ओटीटी पर फिल्म को खूब प्यार दिया और ये लगातार नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 69.60 करोड़ की कमाई की और हिट साबित हुई. राजकुमार और वामिका की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़